IPL 2021: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, टी-20 क्रिकेट में कोई भारतीय नहीं बना पाया ऐसा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Apr 06 2021 18:24 IST
Image Source: Google

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2021 में अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। मुंबई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस सीजन हिटमैन रोहित के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए एक नजर डालते हैं उनपर।

टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के 

रोहित शर्मा अगर इस सीजन 14 छक्के मार लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने टी-20 में खेले गए 343 मैचों की 330 पारियों में 9065 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने  797 चौके और 386 छक्के जड़े हैं।  

गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब 

रोहित बतौर आईपीएल में बतौर कप्तान 68 मैच जीते हैं। इस सीजन 4 मैच जीतते ही वह आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी पहले स्थान पर हैं,जिन्होंने चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी कपते हुए 110 मैच जीते। 71 जीत के साथ गौतम गंभीर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

कैच का शतक

रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर में खेले गए 200 मैच में 89 कैच लपकी है। इस सीजन में उनके पास कैच का शतक पूरा करने का मौका होगा। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में रोहित से पहले सुरेश रैना (102) और कीरोन पोलार्ड (90) ही हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें