आईपीएल में इन गेंदबाजों ने छुड़ाए हैं बल्लेबाजों के छक्के

Updated: Tue, Apr 07 2015 12:13 IST

गेंदबाजों का दुश्मन माने जानें वाले आईपीएल में जब गेंदबाज अपनी शानदार गेंदबाजी कला से बल्लेबाजों को परेशान करता है तो यह देखना काफी सुखद होता है। आईपीएल में गेंदबाजों की इसी क्षमता को सलाम करने के लिए सीजन के सबसे सफल गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। पेश आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।


आईपीएल 2008

सोहेल तनवीर – 22 विकेट,11 पारी, वेस्ट गेंदबाजी- 6/14, औसत-12.09, इकोनॉमी-6.46

2007 टी- 20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद इस पाकिस्तानी गेंदबाज की कामयाबी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने इस अनोखे गेंदबाजी स्टाइल वाले गेंदबाज को अपनी टीम में लिया। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शानदार गेंदबाजी कर सोहेल ने सर्वाधिक विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था।


 आईपीएल 2009 

रूद्र प्रताप सिंह : 23 विकेट, 16 पारी, वेस्ट गेंदबाजी -4/22, औसत-18.13, इकोनॉमी-6.98

बाऐं हाथ के स्विंग गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने साउथ अफ्रीका के पिचों के माहौल के मुताबिक डेक्कन चार्जर्स टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का मुजाएरा पेश किया औऱ 2009 के आईपीएल सीजन में पर्पल कैप के हकदार बने। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टीम आईपीएल की दूसरी चैंपियन भी बनी। 


आईपीएल 2010

प्रज्ञान ओझा : 21 विकेट, 16 पारी, वेस्ट गेंदबाजी -3/26, औसत-20.42, इकोनॉमी-7.29

2010 के आईपीएल सीजन में इस बाऐं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंद से कमाल किया और सर्वाधिक विकेट चटक डाले। इस परफॉर्मेंस के चलते भारतीय टेस्ट टीम में ओझा का चुनाव होने का रास्ता खुल गया था।


आईपीएल 2011

लसिथ मलिंगा : 28 विकेट , 16 पारी, वेस्ट गेंदबाजी -5/13, औसत-13.39, इकोनॉमी- 5.95

2011 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमें में रहकर अपने गेदबाजी में अपेक्षाकृत परफॉर्मेंस करकर मलिंगा ने साबित कर दिया की मुंबई के लिए आईपीएल की ट्रॉफी को जीतना बड़ी बात नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा ने लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी का इस्तमाल ज्यादा से ज्यादा पावर प्ले में किया जिससे बल्लेबाज खुलकर रन बनानें के लिए मलिंगा की गेंदबाजी के सामनें तरसते रहे।


आईपीएल 2012 

मॉर्नी मॉर्कल : 25 विकेट , 16 पारी, वेस्ट गेंदबाजी-4/20, औसत-18.12, इकोनॉमी- 7.19

साउथ अफ्रीकन गेंदबाज मॉर्नी मॉर्कल की गेंदबाजी के पैनेपन ने दिल्ली को आईपीएल 2012 के प्लेऑफ तक पहुंचाने में कारगर किरदार निभाया था। 


आईपीएल 2013

ड्वेन ब्रावो : 32 विकेट , 18 पारी, वेस्ट गेंदबाजी-4/42, औसत-15.53, इकोनॉमी- 7.95

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपर किग्स के लिए 2013 के आईपीएल में निर्णायक परफॉर्मेंस करके चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत के दरवाजे पर ले जाने में शानदार भूमिका निभाई । 32 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावों ने आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।


आईपीएल 2014

मोहित शर्मा : 23 विकेट , 16 पारी, वेस्ट गेंदबाजी-4/14, औसत-19.65, इकोनॉमी- 8.39

मोहित शर्मा के लिए 2014 का आईपीएल उनके करियर में एक ऐसी कड़ी लेकर आया जिससे मोहित का भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना साकार हो गया। अपनी सटीक लेंथ लाइन से स्विंग गेंदबीजी का समावेश करके शानदार गेंदबाजी से खासमखास परफॉर्मंस किया। उनकी गेंदबाजी ने उन्हें भारत की क्रिकेट टीम में खेलने का टिकट दिला दिया।


(CRICKETNMORE) 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें