शिखर धवन और सोफी शाइन की जोड़ी फिर आई कैमरे में कैद, अब छिपाने जैसा कुछ नहीं बचा

Updated: Fri, May 09 2025 19:08 IST
Image Source: X

शिखर धवन(Shikhar Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन(Sophie Shine) एक बार फिर साथ में नजर आए हैं और इस बार इन दोनों का अंदाज़ बता रहा है कि अब ये रिलेशनशिप किसी छुपाने-छुपाने वाले दौर में नहीं है। एयरपोर्ट पर दोनों एक साथ कैमरे में कैद हुए और गब्बर की स्टाइल के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री भी छा गई।

शिखर धवन और सोफी शाइन का रिश्ता अब धीरे-धीरे पूरी तरह सामने आ चुका है। बीते दिनों से दोनों को साथ देखा जा रहा था, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही था। एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया और इनके लुक्स से लेकर कैमरे के सामने बॉडी लैंग्वेज तक सबकुछ खुलकर बता रहा था—अब ये कपल अपना रिश्ता छुपाना नहीं चाहता।

गब्बर यानी शिखर धवन हमेशा की तरह जबरदस्त स्वैग में नजर आए। रेड बलेनसिआगा टीशर्ट, ब्लैक जॉगर्स, मैचिंग स्नीकर्स और अपने सिग्नेचर चश्मे के साथ वो कैमरे के सामने एकदम रेडी थे। वहीं सोफी भी कम नहीं दिखीं—पाउडर ब्लू शर्ट, कूल जीन्स और शेड्स के साथ उन्होंने भी सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया।

दोनों ने कैमरे से बचने की कोशिश बिल्कुल नहीं की। धवन ने तो जाते-जाते अपना ट्रेडमार्क स्माइल भी कैमरे को गिफ्ट कर दिया। इसके बाद दोनों एक ही कार में बैठकर रवाना हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

ये लव स्टोरी वैसे तो जून 2023 से शुरू मानी जा रही है, जब शिखर ने सोफी की एक पोस्ट पर लाइक मारा था। बस वहीं से बात बढ़ती चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी और फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।

दिलचस्प बात ये है कि दोनों एक साल से साथ भी रह रहे हैं, जिसकी वजह से अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पिछले हफ्ते सोफी ने अपने इंस्टाग्राम पर शिखर को टैग करते हुए ‘लाल हार्ट के साथ My’ लिखा था, जिससे फैंस को सारी कन्फर्मेशन मिल गई कि अब ये रिश्ता सोशल मीडिया ऑफिशियल हो चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें