शिखर धवन ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की ड्रीम टीम, टॉप-5 में 2 इंडियन खिलाड़ी

Updated: Mon, Aug 21 2023 12:28 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी ड्रीम प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। धवन ने अपनी ड्रीम टीम के पहले पांच खिलाड़ियों में पहला नाम विराट कोहली का लिया है। इसके साथ ही उनके टॉप-5 में तीन विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, अगर आप आईसीसी इवेंट्स के किंग शिखर धवन के आंकड़े देखेंगे तो आप उन्हें भी इस ड्रीम टीम में जरूर रखेंगे।

वर्ल्ड कप की रेस से बाहर चल रहे शिखर धवन के लिए वर्ल्ड कप कोई नई बात नहीं है। धवन ने वर्ल्ड कप में खेले गए दस मैचों में 53.70 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स उनसे काफी आगे बढ़ चुके हैं। चलिए शिखर द्वारा चुनी गई ड्रीम टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।

वनडे फॉर्मैट में शतकों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली (46) का ही नंबर आता है। कोहली ने इस फॉर्मैट में 57.32 की असाधारण औसत से लगभग 13,000 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय विराट का वर्ल्ड कप में भी एक प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने 26 मैचों में 46.81 की औसत और दो शतकों के साथ 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।

विराट के बाद दूसरे नंबर पर धवन ने रोहित शर्मा को चुना। उन्होंने आईसीसी रिव्यू पर बोलते हुए कहा, "पहले नंबर पर बेशक विराट हैं। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और जबरदस्त गति से रन बना रहे हैं। वहीं, रोहित एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय (सीरीज़) में बहुत सारे रन बनाए हैं और वो भी एक बड़े खिलाड़ी हैं।"

इसके बाद शिखर धवन ने अपनी ड्रीम 2023 वर्ल्ड कप XI में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को चुना।

स्टार्क 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में क्रमशः 22 और 27 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वो 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी थे। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टार्क और राशिद खान को चुनते हुए धवन ने कहा, "मैं मिचेल स्टार्क को चुनूंगा क्योंकि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। चौथे खिलाड़ी राशिद खान होंगे, उनके रहस्यमय एक्शन के साथ, मुझे यकीन है कि वो भारत में बहुत ज्यादा प्रभावशाली होंगे और बहुत सारे विकेट लेंगे।"

Also Read: Cricket History

अपने पांचवें खिलाड़ी के बारे में बोलते हुए धवन ने कहा कि वो शाहीन अफरीदी को ना लेकर कगिसो रबाडा को चुनेंगे। धवन ने कहा, "मैं शाहीन अफरीदी को नहीं लूंगा क्योंकि तब दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हो जाएंगे, इसलिए मैं रबाडा को चुनूंगा। रबाडा के पास अतिरिक्त गति और अतिरिक्त उछाल है जो बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें