AUS vs IND: भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं 4 बड़े रिकॉर्ड, पुजारा-जडेजा इतिहास रचने के करीब
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने पर होगी। चार मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा के 6000 रन
चेतेश्वर पुजारा ने अब तक खेले गए 79 मैचों की 132 पारियों में 18 शतक और 25 अर्धशतकों के दम पर 5903 रन बनाए। अगर इस मैच में वह 97 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए सबसे तेज 117 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली (119), सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (123) और राहुल द्रविड़ (125) हैं।
सर जडेजा खास लिस्ट में होंगे शामिल
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैचों में 1926 रन बनाए हैं औऱ 216 विकेट हासिल किए हैं। अगर सिडनी में वह 74 रन बना लेते हैं तो टेस्ट में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन औऱ हरभजन सिंह ने ही यह कारनामा किया है।
नाथन लॉयन के 400 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन ने अब तक खेले गए 98 टेस्ट मैचों में 394 विकेट चटकाए हैं। सिडनी में अगर वह 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट इतिहास में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे स्पिनर बन जाएंगे। अब तक मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न,अनिल कुंबले, रंगना हेराथ और हरभजन सिंह ने ही यह कारनामा किया है।
रहाणे के ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन
भारत के कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच में 46.88 की औसत से 797 रन बनाए हैं। अगर सिडनी में वह 203 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है।