जानिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Sun, Aug 12 2018 15:43 IST
Google Search

क्रिकेट के मैदान पर हर बल्लेबाज चाहता है कि वह रनों के मामले में जल्द से जल्द बड़ा मुकाम हासिल करे। आज हम आपको बताएंगे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के स्तम्भ माने जाने वाले हाशिम अमला के नाम सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अमला ने 84 वनडे मैचों की 81 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

विवियन रिचर्ड्स 

क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। विव रिचर्ड्स ने 96 वनडे मैचों की 88 पारियों में अपने करियर के 4000 रन पूरे किए थे।

जो रूट

वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक इंग्लैंड के जो रूट ने 97 वनडे मैचों की 91 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ था।

विराट कोहली

 वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने 96 मैचों की 93 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने 95 वनडे मैच की 93 पारियों में अपने करियर में 4000 रन पूरे किए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें