ये हैं अपने देश में सबसे तेज 4000 वनडे रन मारने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज
भारत के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में दो कीवी बल्लेबाजों ने अपनी धरती पर 4000 वनडे रन पूरे किए और सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। आइए जानते हैं इनके बारे में
विराट कोहली
अपने देश में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने भारत में खेलते हुए 72 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे।
सचिन तेंदुलकर
वनडे क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने भारत में 4000 रन पूरे करने के लिए 92 पारियां खेली थी।
मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे नंबर पर हैं। गुप्टिल ने 92 पारियों में अपने देश में 4000 रन पूरे किए थे।
रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के सबसे सफल वनडे बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने देश में 4000 वनडे रन पूरे करने के लिए थे 97 पारियां खेली। गुप्टिल और टेलर ने ही अपने देश के लिए यह कारनामा किया है।
एमएस धोनी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय सरजमीं पर 4000 वनडे रन पूरे करने के लिए 99 पारियां खेली थी।