इस दशक में ODI में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी,कोहली इस नंबर पर
साल 2019 की समाप्ति के साथ ये दशक भी समाप्त हो रहा है। आइए जानते हैं इस दशक में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में।
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के लसिथ मलिगा इस दशक में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। वह 20 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने इस साल घरेलू वनडे सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वो इस दौरान 15 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए।
एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज इस दशक में 14 बार वनडे मैचों में अपना खाता नहीं खोल सके।
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस दशक में वनडे मैचों में 13 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए। हालांकि वो इस दशक के बेस्ट वनडे खिलाड़ी भी रहे और उन्होंने पूरे दशक में अकेले 11,000 से ज्यादा वनडे रन बनाए। उनके अलावा कोई खिलाड़ी 10000 के आंकड़े को तक नहीं छू पाया।
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज भी इस दशक में 13 बार वनडे मैचों में 0 के स्कोर पर आउट हुए।