IND vs NZ: भारत- न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Mon, Jan 21 2019 15:43 IST
Google Search

भारत और न्यूज़ीलैंड के शुरू हो रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई हैं और पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कई जबरदस्त मुकाबलें देखने को मिले हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम।

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच आज तक हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 42 मैचों की 41 पारियों में 46.05 की औसत से कुल 1750 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक तथा 8 अर्धशतक जमाए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 186 रनों का है।

 

नाथन एस्टल

न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल ने भारत के खिलाफ 29 मैच खेले है जिसकी 29 पारियों में 43.10 की औसत से कुल  1207 रन बनाए हैं। एस्टल ने भारत के खिलाफ 5 शतक तथा 5 अर्धशतक लगाएं हैं जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रनों का हैं।

 

वीरेंद्र सहवाग

भारत के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुल 23 मैच खेले हैं जिसकी 23 पारियों में 6 शतक तथा 3 अर्धशतक के मदद से कुल 1157 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.59 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रनों का रहा हैं।

 

विराट कोहली

मौजूदा भारतीय कप्तान और वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 19 मैचों की 19 पारियों में 72.12 की औसत से कुल 1154 रन बनाए हैं। विराट ने इस दैरान 5 शतक तथा 6 अर्धशतक जमाएं हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 154 रनों का रहा हैं।

 

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 40 मैचों की 40 पारियों में 1 शतक तथा 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1118 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत 36.06 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रनों का हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें