टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी का पहला विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाज
टेस्ट मैचों में अगर किसी भी विपक्षी टीम पर दबाव बनाना है तो यह जरूरी है टीम का स्ट्राइक गेंदबाज शुरूआती विकेट निकाल कर दें। ऐसे में आइये आज जानते हैं टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार पारी का पहला विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार पारी का पहला विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हैं। एंडरसन ने अपने करियर में किसी भी पारी का पहला विकेट कुल 100 बार चटकाया है।
ग्लेन मैक्ग्राथ
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने टेस्ट मैचों में कुल 97 बार पारी का पहला विकेट अपने नाम किया हैं।
कपिल देव
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में कुल 82 बार पारी का पहला विकेट चटकाया है।
रिचर्ड हेडली
न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने अपने करियर के दैरान कुल 71 बार पारी का पहला विकेट चटकाया।
कर्टनी वाल्श
वेस्टइंडीज के पूर्व शानदार तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने अपने करियर के दौरान टेस्ट मैचों में कुल 70 बार पारी का पहला विकेट लेने का कारनामा किया हैं।