Kemar Roach ने 531 के रनचेज में पचासा जड़कर बनाया अनचाहा World Record, जेम्स एंडरसन को पछाड़ा
New Zealand vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के केमार रोच (Kemar Roach) ने क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोच ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और इसके साथ ही बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
केमार की इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी में 137वीं पारी है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद पहला अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 130वीं टेस्ट पारी में अपना पहला अर्धशतक लगाया था।
कागिसो रबाडा को छोड़ा पीछे
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलकर पहला अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोच चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 86 टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है और इस लिस्ट में कागिसो रबाडा (72 टेस्ट) को पीछे छोड़ा। ग्लेन मैक्ग्रा (102 टेस्ट) इस अनचाही लिस्ट में टॉप पर हैं।
हालांकि उनकी इस पारी की अहमियत काफी बड़ी है क्योंकि यह वेस्टइंडीज के 531 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आई है। वेस्टइंडीज ने पहले 4 विकेट 72 रन पर गवा दिए थे और इस मुकाबले में शानदार वापसी की। जस्टिन ग्रीव्स और शाई होप की शानदार पारियों के साथ उनका यह अर्धशतक आया है।