इन 5 तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट,एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल

Updated: Wed, Sep 12 2018 11:14 IST
टेस्ट क्रिकेट (Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच बीते 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अनेक रिकॉर्ड बनें। कुछ रिकॉर्ड गेंदबाजों ने बनाये तो कुछ बल्लेबाजों ने। ऐसा ही रिकॉर्ड बना तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का। आइये जानते है  टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके नाम 143 मैचों की 267 पारियों में कुल 564 विकेट दर्ज हो गए हैं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

 

ग्लेन मैकग्रा

अपने सटीक लाइन लेंथ के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपने करियर में कुल 124 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 243 पारियों में उन्होंने 563 विकेट हासिल किए हैं।

 

कोर्टनी वॉल्श

वेस्टइंडीज के लंबे तेज गति के गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने अपने टेस्ट करियर में 132 मैच खेले जिसकी 242 पारियों में उन्होंने कुल 519 विकेट चटकाए हैं।

 

 कपिल देव

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।  कपिल ने अनपे करियर के 131 मैचों की 227 पारियों में 434 विकेट हासिल किए है।

 

स्टुअर्ट ब्रॉड

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड काबिज है। ब्रॉड ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर के 123 मैचों की 225 पारियों में कुल 433 विकेट हासिल किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें