वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, एक खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप में भी खेलेगा

Updated: Wed, Sep 13 2023 14:04 IST
Top 5  Highest Wicket Takers in ICC Cricket World Cup (Image Source: Twitter)

भारत की मेजबानी मे 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरूआत होगी। जिसमें पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ रनरअपन इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। अब तक खेले गए वर्ल्ड कप के 12 संस्करण में टीमों की कामयाबी में उनके गेंदबाजों ने अहम रोल निभाया। आइए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में।  

ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को 1999,2003 और 2007 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया। मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप में खेली गई 39 पारियों में 71 विकेट लिए हैं और उनका यह रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल है।  

मुथैया मुरलीधरन

इस लिस्ट में मैक्ग्रा के सबसे करीब हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई 30 पारियों में 68 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। 


लसिथ मलिंगा

यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने वनडे वर्ल्ड कप की 28 पारियों में 56 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में 4 गेंद में 4 विकेट लेने का कारनामा किया था। 

वसीम अकरम

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 36 पारियों में 55 विकेट लिए हैं। वसीम 1992 में अपना इकलौता वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। 

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 पारियों में 49 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्श 28 रन देकर 6 विकेट रहा है। इस लिस्ट में वह इकलौते एक्टिव खिलाड़ी हैं औऱ आगामी वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे। स्टार्क के नाम एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेन का रिकॉर्ड भी दर्ज है। स्टार्क ने 2019 वर्ल्ड कप के 10 मुकाबलों में 27 विकेट चटकाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें