2020 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Fri, Dec 11 2020 13:09 IST
Image Credit: Twitter

कोरोनावायरस महामारी के कारण साल 2020 में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला गया। लेकिन जितना भी खेला गया गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता। आइए जानते हैं 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में 

1. एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा ने 2020 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जाम्पा ने इस साल खेले गए 13 वनडे मैचों में 27 विकेट अपने खाते में डाले। भारत के खिलाफ 54 रन देर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

2. अल्जारी जोसेफ

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। जोसेफ ने  2020 में खेले गए सिर्फ 6 मैचों में 18 विकेट अपने खाते में डाले। आयरलैंड के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

 

3. जोश हेजलवुड

ऑलस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 2020 में 10 मैच खेले और 16 विकेट अपने खाते में डाले। इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट हेजलवुड का बेस्ट प्रदर्शन रहा।  

4. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 2020 में 11 मैच खेले और इस दौरान 15 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट इस साल उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। 

5. बिलाल खान

ओमान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिलाल खान भी इस लिस्ट में शामिल है। बिलाल ने इस साल खेले गए 6 मैच में 14 विकेट अपने खाते में डाला। नामिबिया के खिलाफ 49 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें