टॉप 5: ये हैं सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए एशिया कप के मुकाबलें में रोहित शर्मा की जगह महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कमान संभाली और वनडे मैचों में फ्लेमिंग और पोंटिंग के बाद 200 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसे में आइये आज जानते है वनडे मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
1. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम सबसे ज़्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 320 मैचों में कप्तानी कराई हैं। इस दौरान उन्हें 165 मैचों में जीत तथा 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
2. स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने 218 वनडे मैचों में कप्तानी कराई है जिसमें उन्हें 98 में जीत और 106 मैचों में हार मिली।
3. महेंद्र सिंह धोनी
दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 110 मैचों में जीत तथा 74 में हार का सामना करना पड़ा है।
4. अर्जुन रणतुंगा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 193 वनडे मैचों में कप्तानी का कार्यभार संभाला है, जिसमें उन्हें 89 में जीत तथा 95 मैचों में हार मिली हैं।
5. एलन बॉर्डर
ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले महान कप्तान और खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने 178 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 107 में जीत तथा 67 में हार मिली हैं।