Top-5 Players With Most Runs In WPL History: भारत में महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शुक्रवार, 9 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।

Advertisement

5. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur): भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जो कि WPL में मुंबई इंडियंस को लीड करती हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 27 मैचों की 26 इनिंग में लगभग 40 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया है।

Advertisement

4. शेफाली वर्मा (Shafali Verma): 21 साल की तूफानी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा, इस लिस्ट में ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शेफाली ने WPL के इतिहास में पहले सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की और 27 मैचों की 27 इनिंग में कुल 865 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 36 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

3. मेग लैनिंग (Meg Lanning): दिल्ली कैपिटल्स की पूर्व कैप्टन मेग लैनिंग, जिन्होंने लगातार तीन सीजन DC को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा, वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने WPL में अब तक 27 मैचों की 27 इनिंग में लगभग 40 की औसत और 127 की स्ट्राइकर रेट से 952 रन बनाए हैं। वो WPL 2026 में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलेंगी।

2. एलिस पेरी (Ellis Perry): महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक एलिस पेरी WPL इतिहास की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वालीं खिलाड़ी हैं। उन्होंने RCB के लिए 25 मैचों की 25 इनिंग में लगभग 65 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 972 रन ठोके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt): WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस की दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट जो कि मौजूदा समय में दुनिया की नंबर-1 ऑलराउंडर भी हैं, उनके नाम दर्ज हैं। जान लें कि नेट WPL की एकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 29 मैचों की 29 इनिंग में लगभग 47 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 1027 रन दर्ज हैं।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार