ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के टॉप-5 कप्तान

Updated: Wed, Aug 05 2020 13:01 IST
Eoin Morgan and MS Dhoni (CRICKETNMORE)

आयरलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का 13वां शतक जड़ा है। मोर्गन ने 84 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 कप्तानों के बारे में। 

इयोन मोर्गन

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन ने अब तक वनडे और टी-20 को मिलाकर 163 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है। मोर्गन ने इसमें से 144 छक्के वनडे में , 71 टी-20 इंटरनेशनल में आये है। टेस्ट क्रिकेट में मॉर्गन के नाम पर एक भी छक्का नहीं है।


एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कराई है जिसमें उन्होंने 211 छक्के लगाने का कारनामा किया है। टेस्ट में धोनी के नाम 51, वनडे में 126 तथा टी-20 इंटरनेशनल में 34 छक्के दर्ज है।


रिकी पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुल 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का कार्यभार संभाला है जिसमें उन्होंने कुल 171 छक्के जमाये है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 37, वनडे में 123 तथा टी20 में 11 छक्के लगाने का कारनामा किया है।


ब्रैंडन मैकुलम 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए 121 मैचों में कप्तानी कराई है जिसमें उन्होंने कुल 170 छक्के लगाए है। टेस्ट में इनके नाम 59, वनडे में 82 तथा टी20 में 29 छक्के दर्ज है।


एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स ने अपने करियर में कुल 124 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने कुल 135 छक्के जमाये है। बतौर कप्तान टेस्ट में उन्होंने 2 छक्के, वनडे में 118 छक्के तथा टी20 में 15 छक्के लगाए हैं।


Shubham Shah
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें