Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने साल 2025 में ठोके सबसे ज्यादा T20I छक्के, Yuvraj Singh का शिष्य है नंबर-1

Updated: Tue, Dec 30 2025 15:14 IST
Top-5 Players With Most T20I Sixes In 2025

Top-5 Players With Most T20I Sixes In 2025: साल 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के ठोकने कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं देश के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं।

5. टिम डेविड (Tim David): ऑस्ट्रेलिया के लंबे कद के धाकड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 2025 में 14 टी20 इंटरनेशनल की 10 इनिंग में 36 छक्के ठोके। इस दौरान उन्होंने 49.37 की औसत और 197.50 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए।

4. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis): बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 22 साल के ब्रेविस ने 17 टी20 इंटरनेशनल की 17 इनिंग में 41 छक्के जड़कर ये कारनामा किया है। 

3. तंजीद हसन (Tanzid Hasan): 25 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज़ तंजीद हसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनका नाम देखकर शायद आप जरूर हैरान हुए होंगे। बता दें कि उन्होंने साल 2025 में 27 मैचों की 27 इनिंग में 41 छक्के ठोके। इस दौरान उन्होंने 32 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से पूरे 775 रन बनाए।

2. साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan): 29 साल के पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान इस लिस्ट में शामिल एकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2025 में अपने देश के लिए 26 टी20 मैचों की 26 इनिंग में लगभग 45 छक्के जड़कर ये कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने 30 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 771 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): युवराज सिंह के शिष्य और भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 25 साल के अभिषेक ने साल 2025 में 21 मैचों की 21 इनिंग में 54 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। वो एक फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी के तौर पर साल 2025 में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 42 की औसत और 193 की स्ट्राइक रेट से 859 रन भी बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें