IND vs NZ: भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Jan 29 2019 16:50 IST
Google Search

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 6 फरवरी से वेलिंगटन के मैदान पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा। ऐसे में आइये आज जानते हैं पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

ब्रैंडन मैकुलम 

न्यूज़ीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपेनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज तक हुए सभी टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। मैकुलम ने भारत के खिलाफ 4 मैच खेला है जिसकी 4 पारियों में 130.50 की औसत से कुल 261 रन बनाए हैं। इसमें भारत के खिलाफ इनका  उच्चतम स्कोर 91 रनों का हैं।

 

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली 5 मैचों की 5 पारियों में कुल 197 रन बनाते हुए इस लिस्ट में दूसरें स्थान पर काबिज हैं। इस दौरान कोहली का औसत 49.25 तथा उच्चतम स्कोर 70 रनों का हैं।

 

महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान व टीम के बेहतरीन बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 मैचों की 8 पारियों में 40.50 की औसत से कुल 162 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी का उच्चतम स्कोर 49 रनों का रहा हैं।

 

कॉलिन मुनरो

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 4 मैचों की 4 पारियों में 43.33 की औसत से भारत के खिलाफ कुल 130 रन बनाए हैं। इस दौरान मुनरों का उच्चतम स्कोर नाबाद 103 रनों का हैं।

 

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 6 मैचों की 6 पारियों में कुल  109 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 21.80 तथा उच्चतम स्कोर 80 रनों का रहा हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें