इन 5 गेंदबाजों ने इस साल T20 इंटरनेशनल में झटके सबसे ज्यादा विकेट, एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल
साल 2018 में टी-20 इंटरनेशनल में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।
एंड्रू टाई
ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त गेंदबाज एंड्रू टाई ने साल 2018 में हुए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। टाई ने इस साल 18 पारियों में 8.56 की इकॉनमी रेट से कुल 31 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट रहा।
शादाब खान
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने साल 2018 में 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 28 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट तथा इकॉनमी रेट 6.62 का रहा हैं।
बिली स्टेनलेक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक ने साल 2018 में 16 पारियों में 7.79 की इकॉनमी रेट से कुल 25 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 5 विकेट रहा हैं।
राशिद खान
अफ़ग़ानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने 2018 में 8 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 6.36 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट शामिल हैं।
कुलदीप यादव
भारत के "चाइनामैन" गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2018 में 9 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 5.97 की इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा हैं।