इन 5 गेंदबाजों ने भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया हैं। सीरिज को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम किया। आइये आज बात करते है इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
जेम्स एंडरसन
भारत और इंग्लैंड की बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का का कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया हैं। एंडरसन ने 5 मैचों में 18.12 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट चटकाए हैं।
इशांत शर्मा
दूसरे स्थान पर भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा काबिज हैं। इशांत ने 5 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनकी इकॉनमी 24.28 की रही।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरिज में 29.69 की इकॉनमी रेट से 5 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए हैं।
मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल हैं। शमी ने 5 मैचों में 38.88 की इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मामले में पांचवे पायदान पर हैं। बुमराह ने 3 मैचों में 25.94 की औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए हैं।