IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों का इस सीरीज में ज्यादा बोलबाला रहा। आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।
कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं। कुलदीप ने 4 मैचों में 5.37 की इकॉनमी रेट से कुल 9 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 3 विकेट रहा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
खलील अहमद
भारत के उभरते हुए बाएं हाथ के तेज युवा गेंदबाज खलील अहमद ने 4 मैचों में 5.34 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट रहा।
रविंद्र जडेजा
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंदर जडेजा ने 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा तथा इनकी इकॉनमी रेट 4.71 रही।
जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 2.95 की इकॉनमी रेट से कुल 6 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा।
यजुवेंद्र चहल
भारत के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 3 मैचों में 5.33 की इकॉनमी रेट से कुल 5 विकेट हासिल किये। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट रहा।