जानिए IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Wed, Mar 21 2018 16:19 IST

आईपीएल 2018 की शुरुआत में बहुत कम समय बाकी रह गया है। टी20 बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन आईपीएल में कई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से इसे काफी हद तक गलत साबित किया है। आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 10 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में। आइए जानते हैं...

#1. लसिथ मलिंगा

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 2009 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हुए 110 मैटों में 154 विकेट हासिल किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा है। वह बतौर खिलाड़ी इस बार किसी टीम का हिससा नहीं हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

#2. अमित मिश्रा

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मिश्रा ने 2008 से 2017 तक डेक्कन चार्जस, दिल्ली डेयरडेविल्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हए 126 मैचों में 134 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट रहा है। 

 

#3. हरभजन सिंह

टीम इंडिया के मिस्टर टर्बनेटर ने आईपीएल के पिछले 10 सीजनों में मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते हुए 136 मैचों में 126 विकेट हासिल कि हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है। भज्जी इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। 

 

#4. पीयूष चावला

पीयूष चावला ने पिछले 10 सालों में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 129 मैचों में 126 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है।

 

#5. ड्वेन ब्रावो

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कैरेबियाई गेंदबाज ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। ब्रावो ने पिछले 10 सालों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की टीम के लिए खेलते हुए 106 मैचों में 122 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा है। वह इस सीजन में चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें