ये हैं आईपीएल की 5 सबसे अमीर टीमें

Updated: Tue, Nov 19 2019 16:18 IST
BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी टी-20 लीग है। इस लीग में टीमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाती है, इसलिए हर क्रिकेटर इसमें खेलने का मौका चाहता है। आज हम आपको बताएंगे आईपीएल की 5 सबसे अमीर टीमों के बारे में। 

मुंबई इंडियंस

आईपीएल की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस है, जिसका मालिकाना हक भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री के पास है। मुंबई की टीम की वैल्यू 803 करोड़ रुपये हैं। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है औऱ अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की वैल्यू 740 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, जूही चावला औऱ जय मेहता केकेआर के मालिक हैं। कोलकाता मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के बाद आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम आईपीएल की तीसरी सबसे अमीर टीम है औऱ उसकी वैल्यू 697 करोड़ रुपये है। साल 2018 तक टीम के मालिक विजय माल्या थे, लेकिन 2019 में आऱसीबी को यूनाइटेड स्पिरिट्स ने खरीद लिया था। हालांकि टीम ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। 

 

चेन्नई सुपर किंग्स

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। चेन्नई की टीम का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट के पास है जो श्रीनिवासन की ही कंपनी है। आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके की वैल्यू 697 करोड़ रुपये है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार चैंपियन बन चुकी है। 

 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम साल 2012 में आईपीएल में शामिल हुई थी। यह टीम सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की है। 2018 में टीम की मार्केट वैल्यू 498 करोड़ रुपये थी। सनराइजर्स की टीम ने अब तक आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन भी बनी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें