ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें,भारत ने रचा इतिहास

Updated: Sun, Jun 23 2019 14:05 IST
Twitter

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 11 रनों की जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप मैचों में अपनी 50वीं  जीत हासिल कर ली है। ऐसे में आइये आज जानते है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप5 टीमों के नाम।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। आज तक वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 90 मैच खेले है जिसमें उन्हें 67 में जीत और 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका एक मैच टाई रहा तो वहीं एक बेनतीजा रहा है।


न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 84 मैच खेले है जिसमें उन्हें 53 में जीत तो वहीं 30 मैचों में हार मिली है। उनका एक मैच बेनतीजा रहा है।


भारत

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में कुल 79 मैच खेले है जिसमें उन्हें 50 में जीत और 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत का एक मैच बेनतीजा रहा तो वहीं एक टाई भी हुआ है।


इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड में कुल 78 मैच खेले है जिसमें उन्हें 45 में जीत तो वहीं 31 में हार का सामना करना पड़ा है।  इंग्लैंड का एक मैच बेनतीजा रहा है तो वहीं एक मैच टाई हुआ है।


वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में आज तक 77 मैच खेले है जिसमें उन्हें 42 में जीत तो वहीं 33 में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज का 2 मैच बेनतीजा रहा है।

नोट: यह आंकड़े 22 जून 2019 तक के हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें