कोहली ने टी- ट्वंटी में सबसे कम मैच खेलकर 1000 रन बनानें का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Updated: Sat, Oct 03 2015 14:58 IST

3 अक्टूबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर को हुए टी- ट्वंटी मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया लेकिन इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। एक तरफ रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं भारत के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी- ट्वंटी के इतिहास में सबसे कम मैच खेलकर तेजी से 1000 रन बनानें वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली ने ये कमाल 29 मैच के 27वें पारी में किया। विराट कोली ने टी- ट्वंटी में अपना पहला मैच जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इसके बाद से कोहली ने टी- ट्वंटी में अपनी बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। कोहली का टी- ट्वंटी में स्ट्राइक रेट 132.67 का है। विराट कोहली से पहले टी- ट्वंटी में सबसे तेजी से 1000 रन बनानें का रिकॉर्ड इंग्लैंड के केविन पिटरसन के नाम था जिन्होंने 32 मैच में इस कारनामें को अंजाम दिया था।

भारत के तरफ से सिर्फ कोहली ही हैं जो 1000 रन बनानें में सफल हो पाए हैं। भारत के हिट मैन की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने अब तक 43 मैच में 845 रन बनाए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें