विराट कोहली ने 42वां शतक जड़कर रचा इतिहास, एक साथ तोड़े 6 महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Aug 12 2019 14:44 IST
Twitter

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए मैच में अपने वनडे करियर का 42वां शतक लगाया। इस शतक के साथ कोहली ने वनडे में कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ा। ऐसे में आइये आज जानते है 42वें शतक के बाद विराट द्वारा बनाये गए वर्ल्ड रिकॉर्ड।

अमला और रुट की बराबरी 

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 3 शतक जड़ दिए हैं। उन्होंने ऐसा करके वेस्टइंडीज में ही सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में  साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और इंग्लैंड के जो रुट की बराबरी की। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन ने भी वेस्टइंडीज के मैदान पर तीन शतक जमाये है लेकिन वो शतक 2007 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज ,न्यूजीलैंड तथा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध आए थे।

विराट ने की सचिन की बराबरी

विराट कोहली ने कल अपने वनडे  करियर का 42वां शतक जमाया और इसी के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके शतकों की संख्या 8 हो गयी है। इसके अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट ने 8-8 शतक जमाये है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक तो वहीं श्रीलंका के  खिलाफ 8 शतक ठोके है। ये वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ ऐसे दो बल्लेबाज है जिन्होंने अपने विपक्षी टीमों के खिलाफ 8- 8 शतक जमाये है।

 

रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 8 शतक जमाये है जिसमें से उन्होंने 6 शतक बतौर कप्तान बनाये है। उन्होंने बतौर कप्तान किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 5 शतक जमाये है।

कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

 विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर के 2000 रन 34 पारियों में पूरा किया। ऐसा करके विराट ने किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हमवतन रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2000 रन पूरे किए है।

ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने कल वेस्टइंडीज में 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किसी भी कप्तान द्वारा एक वनडे मैच में सवार्धिक रन बनाने के मामले ने वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। इससे पहले ब्रायन लारा ने श्रीलंका के साल 2003 में 116 रन बनाए थे।

जावेद मियांदाद का रिकॉड टूटा

 विराट कोहली के नाम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2032 रन हो गए है। ऐसा करके उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए है।


शुभम शाह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें