टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का अब तक का सफर, 58% से ज्यादा मुकाबलों में मिली है जीत

Updated: Sun, Oct 17 2021 09:32 IST
Image Source: Google

क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक 6 बार खेला गया है। क्रिकेट पंडितों द्वारा अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि टी-20 क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए बना है और इस बात को इस टीम ने 6 में से 2 बार टी-20 वर्ल्डकप जीतकर साबित भी किया है। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 मुकाबले खेले हैं जिसमें 17 में जीत और 12 मुकाबलों में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला टाई रहा और 1 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। वेस्टइंडीज का विनिंग परसेंटेज 58.33 का है।

आइए नजर डालते हैं वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर 

टी20 वर्ल्ड कप 2007

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ही वेस्टइंडीज टीम के साथ हुआ था। रामनरेश सरवन की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच वेस्टइंडीज ने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 117 रनों की पारी खेली हालांकि, यह मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद अपने अगले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2007 टीम इंडिया ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2009 

टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। क्रिस गेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम को श्रीलंका और साउथ अफ्रीकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था वहीं उसने ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड टीम को करारी शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को श्रीलंका के हाथों 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 पाकिस्तान ने जीता था।  

टी20 वर्ल्ड कप 2010

वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 वेस्टइंडीज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। टी20 वर्ल्ड कप 2010 में वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गई थी। क्रिस गेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीते लेकिन बाद में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारकर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2010 इंग्लैंड ने जीता था।   

टी20 वर्ल्ड कप 2012

यह वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2012 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार और फिर सुपर 8 मुकाबले में श्रीलंका से मुकाबला हारने के बावजूद वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में अपना हौंसला नहीं टूटने दिया और इस वर्ल्ड कप को जीतकर ही दम लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी वहीं फाइनल में श्रीलंका को हराकर उसने कप जीता।

टी20 वर्ल्ड कप 2014

डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को भारत के हाथों हार मिली लेकिन इसके बाद उसने अपने सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज को श्रीलंका ने 27 रनों से हरा दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 श्रीलंका ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2016

टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था। डैरेन सैमी की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रच दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने अपना एकमात्र मुकाबला अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हारा था। इसके अलावा उसने भारत को भारत में ही सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त दी थी। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें