करीब 11 साल IPL से गायब रहा ये खतरनाक खिलाड़ी,फिर वापसी की और गुजरात टाइटंस के साथ ट्रॉफी जीती 

Updated: Tue, Mar 28 2023 05:21 IST
Image Source: Google

किस खिलाड़ी को अपना आख़िरी आईपीएल मैच खेले सबसे ज्यादा दिन हो चुके हैं? सुनील जोशी, जिनका जन्म आईपीएल में खेले क्रिकेटरों में सबसे पहले हुआ, वे अपना आखिरी आईपीएल मैच 30 अप्रैल 2008 को खेले थे और ये रिकॉर्ड उनके नाम भी नहीं है। 23 मार्च 2023 तक, उनके आख़िरी मैच के बाद के हो गए 5440 दिन। विश्वास कीजिए चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके आखिरी आईपीएल मैच की तारीख उनसे भी पहले की है। ये चार-
 
एशले नॉफके (आरसीबी) : आख़िरी मैच 18 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5452  

पंकज धरमणि (मोहाली) :  आख़िरी मैच 19 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5451  

डेरन लेहमन (जयपुर):  आख़िरी मैच 21 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5449   

मुसाविर खोटे (मुंबई) :  आख़िरी मैच 27 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5443 

इनमें से एशले नॉफके और धरमणि का मामला तो और भी अजीब है- ये दोनों अपने डेब्यू मैच को खेलने का बाद और कोई मैच खेले ही नहीं। मुसाविर खोटे के नाम पर आईपीएल से जुड़ा एक और ख़ास रिकॉर्ड ये है कि वे आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। आईपीएल के पहले सीजन में, हर टीम ने अपने आस-पास (कमांड एरिया) की घरेलू टेलेंट को बढ़ावा दिया और पंकज धरमणि तथा मुसाविर जैसे क्रिकेटरों को इसी बदौलत आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिले। वे मैच भी खेले पर इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। इन चार के बाद इस लिस्ट में सुनील जोशी का नाम है। 

ये तो वे टॉप 5 हैं जो सालों से कोई आईपीएल मैच नहीं खेले और वापसी का कोई मौका ही नहीं मिला। कुछ ऐसे हैं जो वापसी करने में कामयाब रहे। एक क्रिकेटर ने तो पिछले सीजन में कमाल ही कर दिया और 10 साल के बाद आईपीएल में लौट आए। मैथ्यू वेड 2011 आईपीएल सीजन में खेले थे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए- 3 मैच में क्रमशः 3 ,11 और 22 रन बनाए और किसी भी पारी में स्ट्राइक रेट 100 भी नहीं था। इस नाकामी के बाद उस सीजन में और कोई मैच नहीं खेले और उसके बाद बुलाए भी नहीं गए। ये मान ही लिया था कि आईपीएल करियर खत्म।  

2022 में जब 2 नई आईपीएल टीम बनीं तो खिलाड़ियों को मौका मिला और वेड के इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रदर्शन को देख कर गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2.4 करोड़ में खरीद लिया। जो खिलाड़ी 2011 आईपीएल मैं खेला था, वह 2022 आईपीएल में लौट आया और उनके 2011 केआखिरी मैच और 2022 के पहले मैच के बीच 10 साल 309 दिन (कुल 3962 दिन) निकल गए (कुल 154 मैच)- ये आईपीएल में सबसे लंबे समय के बाद वापसी का रिकॉर्ड है।

इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की मेगा नीलामी में कीमत 2.40 करोड़ रुपये पर इस सीजन में संभावित टीम में जगह मिलेगी बल्लेबाज के तौर पर। पिछले सीजन में ओपनर बनाया तो 5 मैच में सिर्फ 68 रन। फिर टीम में वापस और नंबर 3 पर खेले लेकिन बात नहीं बनी। कुल रिकॉर्ड- 10 मैच,157 रन, 113.76 स्ट्राइक रेट से। पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में जो बेहतर फार्म दिखाई उससे एक बार फिर से इलेवन में जगह की चर्चा में हैं। आईपीएल रिकॉर्ड-13 मैच, 179 रन।    

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अब इस बार का सवाल- 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल मैच तो खेले पर उस मैच में न तो बैटिंग की और न ही गेंदबाजी की। आप इनमें से कितने का नाम बता सकते हैं?
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें