जब भारत रत्न सचिन के साथ किया गया ऐसा घिनौना सलूक

Updated: Mon, Jul 11 2016 17:46 IST
जब भारत रत्न सचिन के साथ किया गया ऐसा घिनौना सलूक ()

11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में अपनी अच्छी छवी  के लिए जाने जाते रहे हैं। इतना ही नहीं अपने रिटायरमेंट के बाद भी सचिन अपने ईमानदारी स्वाभाव के लिए हर एक क्रिकेट प्रेमी के दिलों में बसे हैं।

लेकिन सचिन के क्रिकेट करियर में एक ऐसा मौका आया था जब उनपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था जिससे क्रिकेट फैन्स के होश उड़ गए थे।

सचिन के साथ ऐसा वाक्या साल 2001 में साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बेहद ही शानदार बल्लेबाजी कर रही थी ऐसे में टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने अफ्रीकी बैटिंग लाइन अप को खामोश करने के लिए सचिन तेंदुलकर का सहारा लिया। सचिन के गेंदबाजी कमान संभालते ही बाकि भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा प्रभावी लग रहे थे. खासकर सचिन की गेंद दूसरे भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा स्विंग हो रही थी. जिससे ना सिर्फ उस मैच में रहे मैच रैफरी माइक डेनिस हैरान हो गए बल्कि मैच को कवर कर रहे कैमरा मैन भी भौचक्के रह गए थे। कोहली के इस चहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प

ऐसे में कैमरा मैन ने सचिन के गेंदबाजी करने से पहले एक वीडियो को ऑन एयर किया जिसमें सचिन गेंद को साफ करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को मैच रैफरी ने देखा और सचिन के गेंद को साफ करने वाले हिस्से को देखकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा दिया। इतना ही नहीं माइक डेनिस ने सचिन पर 1 टेस्ट मैच का बैन लगा दिया। IPL 2015 ना खेलने के लिए मोहम्मद शमी ने की करोड़ों की भरपाई

माइक डेनिस सचिन पर आरोप लगाने के साथ - साथ 6 भारतीय खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाए। सचिन के अलावा डेनिस ने सहवाग, गांगुली, हरभजन सिंह, दीप दास गुप्ता और शिव सुंदर दास पर आरोप लगाए। डेनिस ने अपने रिपॉर्ट में  कहा कि सहवाग, हरभजन, शिव सुंदर दास, और दीप दास गुप्ता मैच के दौरान ज्यादा अपील करते हुए पकड़े गए हैं जिससे उऩपर 1 मैच का बैन लगाया जाता था तो वहीं कप्तान सौरव पर डेनिस ने ये आरोप लगाया कि कप्तान होने के नाते गांगुली अपनी टीम को अच्छे से मैच के दौरान संभाल नहीं पाए। उनपर डेनिस ने सबसे ज्यादा 1 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच का बैन लगा दिया था। ये हैं धोनी के 3 यार जिसे धोनी अपने जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं

डेनिस के ऐसा करते ही भारतीय फैन्स के अलावा बीसीसीआई ने इस फैसले का काफी विरोध किया। माइक डेनिस अपने ही आरोप को आईसीसी के सामने सही साबित करने में असफल रहे थे और काफी विचार – विमर्श के बाद आईसीसी ने सचिन समेत बाकि भारतीय क्रिकेटरों से बैन को हटा दिया गया तो वहीं माइक डेनिस को आगे के मैच के लिए रैफरी की भूमिका से हटा दिया गया था। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।


यहां देखिए भारत रत्न सचिन ने इस आरोप के बारे में क्या कहा..

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें