SPECIAL: वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का फिनिशर? क्या इन 3 खिलाड़ियों के भरोसे छोड़ सकते हैं करोड़ों उम्मीदें
जब तक महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे तब तक मैच फिनिशर की कोई बात भी नहीं करता था क्योंकि धोनी ने इस रोल को अपना बना लिया था और उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जितवाकर ये साबित किया कि वो अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर थे लेकिन जब से धोनी ने रिटायरमेंट ली है तभी से भारतीय टीम एक फिनिशर की तलाश में है और ये तलाश वर्ल्ड कप 2023 से कुछ दिन पहले तक भी जारी है।
टीम इंडिया के लिए ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को भी दी गई लेकिन ये दोनों भी इस जगह पर वो काम नहीं कर पाए जो धोनी किया करते थे। हार्दिक पांड्या तो इस समय फॉर्म के लिए इस कद्र जूझ रहे हैं कि मैच फिनिश करना तो दूर अगर वो बल्ले से रन बना दें तो वही बहुत होगा। वहीं, जडेजा ने टी-20 में तो ठीक-ठाक काम किया है लेकिन वनडे फॉर्मैट में उनकी परीक्षा होना बाकी है लेकिन सच तो ये है कि जडेजा को भी जितने मौके मिले हैं वो भी भारत के लिए मैच फिनिश करने में उतने सफल नहीं हो पाए हैं।
हालांकि, एक सच ये भी है कि टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा नंबर 6 या 7 पर ही खेलते दिखेंगे जिसका मतलब ये है कि उन्हें एक तरह से फिनिशर की भूमिका निभानी होगा और धोनी के अंडर खेलकर वो ये काम करना सीख भी चुके हैं लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि अकेले जडेजा धोनी की कमी को पूरा कर देंगे तो आप गलत हैं जडेजा को दूसरे छोर से भी एक साथी की जरूरत होगी क्योंकि वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जडेजा के साथ आगामी वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम जिसने टी-20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है लेकिन जब बात वनडे क्रिकेट की आती है तो सूर्या इस फॉर्मैट में खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं फिर चाहे उन्हें टॉप ऑर्डर में आज़माया गया हो या फिर निचले क्रम में। आगामी वर्ल्ड कप में सूर्या को भारतीय टीम में शामिल किया जाना तय है लेकिन अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो उनकी भूमिका अलग होगी और वो नंबर 6 पर एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। भारतीय मैनेजमेंट सूर्या को पहले ही ये बात समझा चुका है कि उन्हें आखिरी के 15-20 ओवरों के लिए खुद को तैयार करना है ताकि वो अपना नैचुरल गेम खेल सकें। ऐसे में सूर्या फिनिशर के रूप में एक शानदार विकल्प हैं लेकिन उनका उस दबाव वाली परिस्थिति में रन बनाना काफी जरूरी होगा।
2. तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने हाल ही में संपंन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टी-20 डेब्यू किया और अपनी बल्लेबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वो भारत के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। तिलक को उनके वेस्टइंडीज दौरे पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किए जाने की उम्मीद है और अगर ऐसा होता है तो वो टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई उसे देखकर ऐसा लगा कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम उन्हें कुछ मैचों में एक फिनिशर के रूप में भी आज़मा सकती है। तिलक गेम को चलाने के साथ-साथ बड़े-बड़े छक्के भी लगाने में माहिर हैं ऐसे में वो एक फिनशर की भूमिका में पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।
1. केएल राहुल
Also Read: Cricket History
आगामी एशिया कप से केएल राहुल की वापसी होने की उम्मीद है। राहुल का फॉ़र्म कैसा रहेगा ये तो आने वाले एशिया कप में पता चल जाएगा लेकिन इतना तय है कि अगर वो टीम में शामिल होते हैं तो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह खुद ही बना लेंगे क्योंकि उन्होंने वनडे में नंबर पर 5 पर खेलते हुए अपने आप को साबित किया है। राहुल के पास वो गेम है कि वो पारी को संभालने के साथ-साथ मैच को आखिरी ओवरों में अपने अनुसार चला सकते हैं। उनके पास वो अनुभव भी है जो मैच फिनिशर के पास होना चाहिए ऐसे में राहुल को अगर टीम मैनेजमेंट ये कहता है कि आपको 50वें ओवर तक खेलना है और रनरेट को दूसरे छोर से मेंटेन रखा जाएगा तो राहुल भारतीय टीम के लिए मैच को फिनिश कर सकते हैं। वो ये काम अपनी फ्रेंचाईजी के लिए भी करते आए हैं ऐसे में वो इस भूमिका के लिए सबसे उचित खिलाड़ी प्रतीत होते हैं। खैर काफी कुछ निर्भर करेगा कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट क्या सोचता है क्योंकि टीम इंडिया के पास मैच फिनिशर बनने के दावेदार तो बहुत हैं लेकिन खुद को साबित एक ने भी नहीं किया है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गाड़ी राम भरोसे ही होगी।