रिकॉर्ड्स के आइने में टी-20 वर्ल्ड कप
आईसीसी द्वारा अभी तक पांच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा सुका है। जिसमें खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ क्रिकेट का नजारा पेश करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड्स श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने पांच टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम है। युवी ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
न्यूजीलैंड के सबसे आक्रामक बल्लेबाज रहे ब्रैंडन मैकुलम के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। 2012 में श्रीलंका की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में पालकेले में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैकुलम ने 11 चौकों औऱ सात छक्कों की मदद से 123 रन की एतेहासिक पारी खेली थी।
अभी तक हुए पांच टी-20 वर्ल्ड कप सिर्फ 6 खिलाड़ी ही शतक लगा पाए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं सुरेश रैना (भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), अहमद शहजाद (पाकिस्तान), ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन औसत भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की है। टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली की औसत 72 की है। उन्होंने 2011 और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप के 11 मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड साझा रूप से पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम है। दोनों खिलाड़ी 5-5 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं।
एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 319 रन बनाए थे।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। 2007 से 2014 तक खेले गए पांच टी-20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में मलिंगा ने 20.07 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं।
टी-20 वर्ल्ड में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2007 में हुए पहले वर्ल्ड कप में जोहनसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। गेल द्वारा लगाया शतक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला शतक था।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारनें का रिकॉर्ड विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अब तक खेले पांच वर्ल्ड कप में 49 छक्के लगाए हैं।
360 क्रिकेटर के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड है। एबी ने अब तक खेले 26 मैचों में 21 कैच पकड़े हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम है। इन बेहतरीन जोड़ी ने 2010 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 166 रन की पार्टनरशिप की थी।
एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनर अंजता मेंडिस के नाम है। श्रीलंका की ही मेजबानी में खेले गए 2012 वर्ल्ड कप में मेंडिस ने 6 मैचों में 9.80 की औसत से रिकॉर्ड 15 विकेट लिए थे।
टी-20 वर्ल्ड कप में एक मुकाबले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी श्रीलंकाई स्पिनर अंजता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 2012 वर्ल्ड कप में हंबनटोटा के मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे जिसमें दो ओवर मेडेन थे।
श्रीलंका के स्पिनर अंजता मेंडिस के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम औसत से रन देने का रिकॉर्ड है। मेंडिस ने 21 मैचों में 15.2 की औसत से 35 विकेट लिए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कप्तान की रिकॉर्ड भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 28 मैचों में टीम की कप्तानी करी है।
विकेटकीपर के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी कीपर कामरान अकमल के नाम है। अकमल ने टी-20 वर्ल्ड कप में 30 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है जिसमें 18 खिलाड़ी स्टंप और 12 खिलाड़ी कैच आउट हुए हैं।