Asia Cup 2023 Super 4s: India vs Bangladesh मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-09-15 09:08:03 - LAST UPDATED : Fri 15, 2023 09:08 0thIST
भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश पहले ही एशिया कप से बाहर… Read More
Key Events
Scorecard
- Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
- Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया
- Asia Cup 2023: बांग्लादेश को जीत के लिए 1 विकेट औऱ भारत को 12 रनों की जरूरत
- Asia Cup 2023: भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 31 रनों की जरूरत
- Asia Cup 2023: 121 रन की शानदार पारी खेलकर शुभमन गिल आउट
Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर भी एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। गिल ने 133 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मकक से 121 रन की पारी खेली। लेकिन यह पारी भारत की जीत में नाकाफी साबित हुई। एशिया कप में शुभमन दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिनके शतक लगाने के बाद भी भारतीय टीम हारी है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही 2012 एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था, उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया
बांग्लादेश ने सुपर 4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत को 6 रन से हरा दिया। इस राउंड में यह बांग्लादेश की पहली जीत और भारत की पहली हारर है। बांग्लादेश के 265 रनों के जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह दूसरी बार है जब एशिया कप में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार मिली है। इससे पहले 2012 में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने अपने 100वां इंटरनेशनल शतक जड़ा था। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। लेकिन यह भारत की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई।
Asia Cup 2023: बांग्लादेश को जीत के लिए 1 विकेट औऱ भारत को 12 रनों की जरूरत
अक्षर पटेल 42 रन की शानदार पारी खेलकर आउट। बांग्लादेश को जीत के लिए 1 विकेट औऱ भारत को 12 रनों की जरूरत।
Asia Cup 2023: भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 31 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 31 रनों की जरूरत ,शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर।
Asia Cup 2023: 121 रन की शानदार पारी खेलकर शुभमन गिल आउट
121 रन की शानदार पारी खेलकर शुभमन गिल हुए महेदी हसन का शिकार। भारत को जीत के लिए 38 गेंदों में 57 रन की दरकार। भारत का स्कोर 209-7
भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने अपने दोनों सुपर 4 मैच जीते हैं और 17 सितंबर को फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा।
दोनों टीमों के बीच कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 31 और बांग्लादेश ने 7 मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।
टीमें
भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश (संभावित प्लेइंग इलेवन): मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।