रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-21 15:43:32 - LAST UPDATED : Mon 22, 2019 01:32 0ndIST
बेंगलोर , 21 अप्रैल| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज यहां अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी में होने वाले आईपीएल मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए… Read More
Key Events
Scorecard
- धोनी ने मारा आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छक्का, गेंद चली गई मैदान के बाहर
- #RCBvCSK: पार्थिव पटेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- विराट कोहली ने अपनी कप्तानी का दिखाया जलवा, ऐसी चतुराई भरी चाल खेलकर सीएसके को दी 1 रन से मात
- VIDEO धोनी ने लगाया आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छक्का, देखिए
- धोनी ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, आईपीएल में बतौर कप्तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड
धोनी ने मारा आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छक्का, गेंद चली गई मैदान के बाहर
एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छक्का जड़ डाला। उमेश यादव द्वारा डाले गए 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी का शॉट मैदान के बाहर चला गया। ये छक्का 111 मीटर लंबा था। इससे पहले मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने 104 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
#RCBvCSK: पार्थिव पटेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
22 अप्रैल। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में शानदार 53 रन बनाने और एक बेहतरीन रन आउट कर जीत बेंगलोर की झोली में डालने वाले विकेटकीपर पार्थिव पटेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी का दिखाया जलवा, ऐसी चतुराई भरी चाल खेलकर सीएसके को दी 1 रन से मात
22 अप्रैल। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया।
चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। वहीं, बेंगलोर की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
आपको बता दें कि इस मैच में कोहली की कप्तानी भी लाजबाव रही। खासकर पॉवर प्ले के दौरान कोहली ने तेज गेंदबाज उमेश यादव से 2 ओवर की गेंदबाजी कराई जिसने मैच का पासा पलटा।
उमेश यादव ने इस दौरान गेंदबाजी कर फाफ डु प्लेसी और केदार जाधव को आउट कर सीएसके की टीम को दबाव में पहुंचा दिया। पॉवर प्ले में उमेश यादव ने डेल स्टेन के साथ मिलकर सीएसके की टीम के 4 विकेट उखाड़ दिए जिसने चेन्नई की टीम को दबाव में ला दिया।
हालांकि अंबाती रायडु और धोनी ने मिलकर 50 रन की पार्टनरशिप जरूर की लेकिन बड़ी पार्टनरशिप करने में असफल रहे। आपको बता दें कि शुरूआती पॉवर प्ले 6 ओवर में सीएसके ने 32 रन बनाए लेकिन 4 शुरूआती विकेट खो दिए जिसके कारण सीएसके की रनगति स्लो हुआ और आखिर में धोनी के धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद भी आरसीबी को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
VIDEO धोनी ने लगाया आईपीएल 2019 का सबसे लंबा छक्का, देखिए
22 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 39वें मैच में भले ही आरसीबी को जीत मिली लेकिन धोनी की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि धोनी ने 48 गेंद पर नाबाद 84 रन की पारी खेली।
अपनी पारी में धोनी ने 5 चौके और 7 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। अपनी पारी के दौरान धोनी ने एक छक्का 111 मीटर लंबा लगाया जो आईपीएल 2019 में सबसे लंबा छक्का जमाने का रिकॉर्ड बन गया है।
सीएसके की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी ने उमेश यादव के द्वारा फेंकी गई शॉट गेंद पर मिड विकेट पर छक्का जमाया।
छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। धोनी के इस छक्के को देखकर हर कोई हैरान और चकित रह गया तो वहीं खुद माही भी अपने इस लंबे छक्के को देखकर काफी खुश और जोश में नजर आए।
देखिए वीडियो
Wattahhh six He is best captain Ever i seen #RCBvCSK #IPL2019 #MSdhoni #Dhoni #IPLT20 #CSK #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/eJfEhdi2xj
— Nanthini Nandy (@Nanthinioffical) April 21, 2019
धोनी ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, आईपीएल में बतौर कप्तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड
एमएस धोनी ने 48 गेंदों में 5 चौकों औऱ 7 छक्कों के दम पर नाबाद 84 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 4000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बेंगलोर , 21 अप्रैल| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज यहां अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी में होने वाले आईपीएल मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी।
बेंगलोर को लीग के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई से सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। चेन्नई ने बेंगलोर को मात्र 70 रन पर ही ढेर कर दिया था और फिर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है और टीम को उम्मीद है कि कप्तान अपने इस फार्म को चेन्नई के खिलाफ भी जारी रखेंगे।
जहां एक तरफ महेंद्र सिह धोनी की टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर चल रही है तो वहीं बेंगलोर नौ मैचों में दो ही जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
अपने घरेलू मैदान में होने जा रहे इस मुकाबले में कोहली एंड कंपनी के लिए जीत की लय कायम रखना मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं।
दूसरी तरफ चेन्नई को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा है और टीम अब फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
नियमित कप्तान धोनी चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और अब इस मैच में उनके खेलने की उम्मीद है।
धोनी की गैर-मौजूदगी में टीम हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी थी। ऐसे में धोनी की मौजूदगी से टीम को काफी फायदा होगाा।
टीमें (संभावित) :
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।