Advertisement

54th Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2019-05-04 19:17:35
  • LAST UPDATED : Sun 05, 2019 11:16 0thIST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

आठ टीमों की अंकतालिका… Read More

RECORD: पार्थिव पटेल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,जिसे कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ना चाहेगा

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उप-कप्तान औऱ ओपिनंग बल्लेबाज पार्थिव पटेल 0 पर आउट हो गए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0  पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह भी आईपीएल में 0 पर आउट हुए हैं। 

Advertisement

#RCBvSRH: शिमरेन हेटमायेर को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया।

शिमरेन हेटमायेर (75) को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। 

RECORD: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आरसीबी के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

IPL 2019: हेटमायर,गुरकीरत की तूफानी पारी के दम पर RCB ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। अब हैदराबाद का अंतिम 4 में जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के परिणाम पर निर्भर रहेगा।

Advertisement

LIVE Blog Match 54th Match: बैंगलोर बनाम हैदराबाद, दोनों की प्लेइंग XI में बदलाव, जानिए

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (सी), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, बासिल थम्पी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमीर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल

LIVE Blog Match 54th Match: आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला

4 मई। आईपीएल 2019 के 54वें मैच में आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 54th Match: मैच से पहले कोहली - डीविलियर्स ने फैन्स को दिया मैसेज, इमोशनल होकर कही ये बात

Advertisement
Load More

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली बेंगलोर पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 

हैदराबाद, मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में मात खाने के बाद इस मैच में आ रही है। हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अगर वह इस मैच में हार भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब को अपने आखिरी दो-दो मैचों में से एक-एक हारना होगा। 

अपने स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल गए मैच में हैदराबाद को संभाला। उन्हीं की अर्धशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद मैच को सुपर ओवर में ले गई थी,च हालांकि वहां उसे हार मिली। 

पांडे ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पांडे के अलावा कप्तान केन विलियम्सन, विजय शंकर और रिद्धिमान साहा को भी योगदान देने की जरूरत है। 

गेंदबाजी में हैदराबाद ने अच्छा किया है लेकिन बेंगलोर में दुनिया के दो सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स हैं, ऐसे में हैदराबाद बेंगलोर को हल्के में नहीं ले सकती। काफी कुछ स्पिनर राशिद कान और खलील अहमद पर निर्भर होगा। 

राशिद ने अभी तक 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। खलील के हिस्से सात मैचों में 14 विकेट हैं। भुवनेश्वर कुमार से इन दोनों को साथ की जरूरत होगी। 

बेंगलोर की बात की जाए तो कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं हैं। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद वह सिर्फ सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी और जीत के साथ ही लीग का अंत करना चाहेगी। 

बल्लेबाजी कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर रहेगी। इन दोनों को बीता खराब सीजन भूल आखिरी मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी। 

गेंदबाजी बेंगलोर की चिंता है। युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी को आखिरी मैच में पहले से बेहतर करना होगा।

टीमें (संभावित) : 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह, बंडारू अयप्पा।

 हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement