India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर रचा इतिहास,BGT पर कब्जा रहेगा जारी
-
Saurabh Sharma2023-02-17 08:42:45 - LAST UPDATED : Sun 19, 2023 01:56 0thIST
India vs Australia 2nd Test Live Updates
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में… Read More
India vs Australia 2nd Test Live Updates
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। ट्रॉफी अब भारत के पास ही रहेगी। दिल्ली के इस मैदान पर भारत की 13 मैचों में यह 11वीं जीत है। भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 26.4 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन और रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए। इसके अलावा श्रीकर भरत ने नाबाद 23 रन और विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली।
भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर आउट
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 25000 Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (19 फरवरी) को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान 25000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। नाथन लियोन द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने 25000 रन के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाम को हासिल करने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
19 गेंदों में 30 रन बनाकर रोहित शर्मा हुए रनआउट। दूसरा रन चुराने के चक्कर में गवांया अपना विकेट। भारत का स्कोर 39-2
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 101 रनों की दरकार है। भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल (1) के रूप में लगा,जिन्हें नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया।
पहले सत्र में कुल 23.1 ओवर का खेल हुए, जिसमें 66 रन बने और 10 विकेट गिरे।
केएल राहुल 3 गेंद में 1 रन बनाकर हुए आउट, नाथन लियोन की गेंद पर गवांया विकेट। देखें पूरा स्कोरकार्ड
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रनों पर आउट कर दिया है। भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला है।
रविंद्र जडेजा ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया नौंवा झटका,स्कोर 113-9
रविंद्र जडेजा ने खोला पंजा, 7 रन पर एलेक्स कैरी को किया क्लीन बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110-8
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पहली ही गेंद पर जडेजा के हाथों बोल्ड हो गए, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-7
अश्विन के साथ जडेजा का भी कमाल जारी। जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को खाता भी नहीं खोलने दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-6 देखें पूरा स्कोरकार्ड
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। मैट रेनशॉ 8 गेंद पर 2 रन बनाकर हुए एलबीडबल्यू, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-5 देखें पूरा स्कोरकार्ड
रविंद्र जडेजा ने टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को दिलाई चौथी विकेट। लाबुशेन ने 50 गेंदों में 35 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-4
19 गेंद में 9 रन बनाकर स्टीव स्मिथ बने रविचंद्रन अश्विन का शिकार, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85-3
रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65-2
ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई है।
पहली बार ओपनिंग करने उतरे हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 चौकों औऱ 1 छक्के की मददे से नाबाद 39 रन। उनके साथ मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 16 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 12 ओवर में 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जिन्हें रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। हेड औऱ लाबुशेन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़ लिए हैं।
अपने करियर में पहली बार ओपनिंग कर रहे ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 51-1
भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली है। भारत की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान पर 21 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले दो सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे और पहले सत्र में चार और दूसरे और तीसरे सत्र में तीन-तीन विकेट गिरे।
भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 44, रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन और रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए। भारत ने 139 रन के कुल स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अक्षर और अश्विन के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ आठवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने वापसी की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। मैथ्यू कुहेनमैन और टॉड मर्फी ने दो-दो और कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
115 गेंदों में नौ चौकों और तीन छ्क्कों की मदद से 74 रन बनाकर अक्षर पटेल आउट। भारत का स्कोर 260-9 देखें पूरा स्कोरकार्ड
अक्षर पटेल औऱ रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारत का स्कोर 243-7
अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। इस सीरीज में अक्षर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 203-7
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। भारत का स्कोर 201-3
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी बी 175 रन पीछे है। पहला सत्र खत्म होने पर विराट कोहली (14) और रविंद्र जडेजा (15) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारतीय टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन के आगे खेलने से उतरी थी। 46 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले 20 रन के अंदर चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन लियोन ने झटके।
श्रेयस अय्यर 15 गेंद में 4 रन बनाकर हुए आउट, नाथन लियोन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पकड़ा बेहतरीन कैच, भारत का स्कोर 66-4
100वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 0 पर आउट हुए, भारत का स्कोर 53-3
नाथन लियोन ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर भारत को दिया दूसरा झटका। रोहित ने 69 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 53-2
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 41 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 46-1
डेविड वॉर्नर (David Warner) कन्कशन के भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैथ्यू रेनशॉ (Matt Renshaw) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पहले दिन के खेल के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद वॉर्नर के हेलमेट और बांह पर लगी थी।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 81 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा पैट कमिंस ने 33 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
Australia All Out For 263
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 17, 2023
Scorecard @ https://t.co/KS0EWI3BoB#IndvsAus pic.twitter.com/brdcMxbVjS
शानदार बल्लेबाजी करते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 110 गेंदों में हैंड्सकॉम्ब इस आंकड़े तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220-6
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलेक्स कैरी 0 पर आउट होकर लौटे पवेलियन। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168-6
उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका 20वां शतक है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93-3 देखें पूरा स्कोरकार्ड
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका, खतरनाक मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को किया आउट। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर भारत को दिलाई पहली विकेट। वॉर्नर ने 44 गेंदों में 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50-1
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआतत, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बने चेतेश्वर पुजारा, मैच से पहले किया गया सम्मानित।
Pujara with his father, wife & daughter before his 100th Test match. pic.twitter.com/Bj9SPmRLdI
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अय्यर चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैट रेनशॉ औऱ स्कॉट बोलैंड की जगह ट्रेविस हेड औऱ मैथ्यू कुहेनमैन को जगह मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
मैट रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया तीन स्पिनर के साथ उतरेगी और कप्तान पैट कमिंस इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट मैच में मैथ्यू कुहनेमैन ने डेब्यू किया है। उन्हें मार्नस लाबुशेन ने कैप सौंपी, बता दें कि मार्नस ने उन्हें जड्डू कहकर बुलाते हैं।
Marnus Labuschagne with his first Baggy Green presentation for his Queensland teammate Matthew Kuhnemann, who he nicknamed “Jaddu” two seasons ago in the #SheffieldShield #IndvAus pic.twitter.com/HWflrKAKox
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 17, 2023
India vs Australia 2nd Test Preview
नागपुर में एक पारी और 132 रन से बड़ी जीत के बाद भारत की निगाहें शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक और जीत पर टिकी होंगी, जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। अक्टूबर 1996 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस समय के फिरोज शाह कोटला मैदान में एकमात्र टेस्ट में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू की गई थी। अब, पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीम रही है। अगर यह दोनों टीमें अपनी-अपनी खामियों को दूर करती हैं, तो नई दिल्ली में प्रशंसकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
नागपुर टेस्ट में 120 रन की पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम फिसड्डी रहा है। यह बल्लेबाजी की बेहतरीन लाइनअप थी। केएल राहुल को बड़े रन बनाने की जरूरत हैं, क्योंकि शुभमन गिल भी बाहर बैठे हुए हैं।
पुजारा अपने 100वें मैच को यादगार बनाने के लिए शानदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे, जबकि विराट कोहली को घरेलू दर्शकों को स्ट्रोकप्ले के अद्भुत प्रदर्शन से खुश कर सकते हैं, बशर्ते वह स्पिनरों को बेहतर तरीके से खेले।
श्रेयस अय्यर अगर टेस्ट में खेलने के लिए फिट हैं तो भारत को सूखी दिख रही पिच पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। इस पिच पर धीमी गति से टर्न होने की उम्मीद है। स्पिन के भारत के बेहतर खिलाडिय़ों में से एक और सात टेस्ट में 56.72 के औसत से रन बनाने वाले अय्यर अगर मैच खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव को जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।
टेस्ट में भारत के खेल के सबसे उज्जवल पहलुओं में से एक निचले क्रम ने उन्हें कई कठिन परिस्थितियों से उबारा है, जिसे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया था। रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल के साथ वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने जवाबी हमला किया, जिससे भारत को नागपुर टेस्ट में जीत मिली।
गेंद के साथ, अश्विन, जडेजा और अक्षर की स्पिन तिकड़ी शीर्ष क्रम की गेंदबाजी थी। तेज गेंदबाज शमी और मोहम्मद सिराज भी कम नहीं थे, जिन्होंने पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी से पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
नई दिल्ली में पिच की धीमी प्रकृति का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करनी होगी, यदि वे मैच को पूरे पांच दिनों तक चलाना चाहते हैं। कुछ ऐसा श्रीलंका ने किया था, जब स्टेडियम में 2017 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला गया था।
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ फिर से मेहमान टीम के लिए बल्ले से अहम भूमिका निभा सकते हैं। दाएं हाथ की जोड़ी ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती झटके लगने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में, ऑस्ट्रेलिया ताश के पत्तों की तरह बिखर कर 91 रन पर ऑलआउट हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि तीन स्पिनरों को खिलाने की बात हो रही है, तो यह बाएं हाथ के स्पिनरों एश्टन एगर और मैट कुहनमैन के बीच किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब कैमरून ग्रीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ शुक्रवार को मैदान पर उतरने के लिए फिट होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बराबर करने का काम कठिन होने जा रहा है, खासकर जब भारत 1987 के बाद से नई दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं हारा है।
अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा रहा है रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में भारत पिछले 35 साल में कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। 1987 के बाद से अब तक भारत ने यहां 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 10 में जीत मिली है और 2 ड्रॉ रहे हैं। साल 1948 से अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं। विरोधी टीम ने 6 मैच जीते हैं और 14 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम में अपना एकमात्र मैच साल 1959 में जीता था।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर, मैट कुहनमैन