ताज़ा समाचार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-07 20:51:51 - LAST UPDATED : Thu 07, 2019 08:51 0thIST
रांची, 7 मार्च - आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम… Read More
Key Events
Scorecard
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया (स्कोरकार्ड)
- 3rd ODI: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हराया
- LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली 123 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर हुए बोल्ड, भारत का छठा विकेट गिरा
- LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली का धमाका, जमा दिया 41वां शतक
- LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक, वनडे करियर का 50वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया (स्कोरकार्ड)
तीसरा वनडे - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया। देखें स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया - 313/5 (50.0)
आरोन फ़िंच - 93 (99), उस्मान ख्वाजा - 104 (113), ग्लेन मैक्सवेल - 47 (31), शॉन मार्श - 7 (12), मार्कस स्टोइनिस - 31 (26), पीटर हैंड्सकॉम्ब - 0 (2), एलेक्स कैरी - 21 (17)
भारत गेंदबाजी
मोहम्मद शमी - 1/52, जसप्रीत बुमराह - 0/53, रविंद्र जडेजा - 0/64, कुलदीप यादव - 3/64, विजय शंकर - 0/44, केदार जाधव - 0/32
भारत - 281/10 (48.2)
शिखर धवन - 1 (10), रोहित शर्मा - 14 (14), विराट कोहली - 123 (95), अंबाति रायुडू - 2 (8), एमएसधोनी - 26 (42), केदार जाधव - 26 (39), विजय शंकर - 32 (30), रविंद्र जडेजा - 24 (31), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी - 4 (8), जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
पैट कमिन्स - 3/37, झाये रिचर्डसन - 3/37, मार्कस स्टोइनिस - 0/39, नाथन लायन - 1/57, एडम जम्पा - 3/70, ग्लेन मैक्सवेल - 0/20
3rd ODI: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हराया
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया। भारत की टीम 48.2 ओवर में 281 रनों से ऑल आउट हो गई।
LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली 123 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर हुए बोल्ड, भारत का छठा विकेट गिरा
विराट कोहली 123 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली ने 95 गेंद का सामना करते हुए 123 रन बनाए। अपनी पारी में विराट कोहली ने 16 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली का धमाका, जमा दिया 41वां शतक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड
LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक, वनडे करियर का 50वां अर्धशतक
तीसरा वनडे: विराट कोहली अपने वनडे करियर में 50वां अर्धशतक जमाने में कामयाब हो गए हैं। विराट कोहली और केदार जाधव भारत की पारी को संभालने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
रांची, 7 मार्च - आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरे मैच में उतरेगी, जहां उसकी कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। उसने पहले हैदराबाद और फिर नागपुर में जीत हासिल की थी।
इन दोनों मैचों में भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी। जिस तरह से दोनों मैचों में आस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी। आस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी।
बीते दो मैचों में आस्ट्रेलिया जीत के करीब तो पहुंची थी लेकिन मेजबान टीम ने संयम बरतते हुए आखिरी समय में मैच अपने नाम कर लिया। नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना पाई थी।
पहले मैच में भी उसने 99 रनों पर भारत के चार विकेट चटका कर उसे परेशानी में डाल दिया था लेकिन केदार जाधव और धोनी के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने उसके मुंह से जीत छीन ली थी।
इस मैच में भी धोनी पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह अपने घर में खेल रहे हैं। इससे पहले इस मैदान पर धोनी ने बतौर कप्तान कदम रखा था। भारत ने इस मैदान पर 26 अक्टूबर, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था, जहां भारत को 19 रनों से हार मिली थी इस मैच में धोनी कप्तान थे।
धोनी के जिम्मे मध्यक्रम की जिम्मेदारी है तो वहीं कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा शिखर धवन को ऊपरी क्रम को मजबूत करना होगा जो बीते दो मैचों में देखने को नहीं मिला है। कोहली ने जरूर बल्ले का कमाल जारी रखा लेकिन रोहित और धवन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
विश्व कप के लिहाज से अंबाती रायडू को चौथे नंबर का अच्छा विकल्प माना जा रहा है लेकिन बीती दो पारियों में वह विफल रहे हैं।
भारतीय टीम में बाकी के तीन मैचों के लिए बदलाव हुआ है। सिद्धार्थ कौल के स्थान पर भुवेश्वर टीम में आए हैं। भारत की गेंदबाजी हालांकि सही रास्ते पर है लेकिन हो सकता है कि भुवनेश्वर को अंतिम-11 में मौका दिया जाए और मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़े।
स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। दोनों मैचों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कमान संभाली है। चहल यह मैच खेलते हैं या नहीं इस पर भी नजरें होंगीं।
वहीं आस्ट्रेलिया को इस मैच में पहले से ज्यादा दम लगाना होगा तभी वह सीरीज में बनी रह सकती है। कप्तान एरॉन फिंच की नाकामी का सिलसिल दिन ब दिन बढ़ रहा है। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब का बल्ला तो चल रहा है लेकिन बीते मैच में शॉन मार्श असफल रहे थे।
आस्ट्रेलिया के लिए एक और बल्लेबाज का रन करना बहुत जरूरी होगा। वे बल्लेबाज हैं ग्लैन मैक्सवेल।
गेंदबाजी में तो आस्ट्रेलिया अच्छा करती आ रही है। पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल ने तेज गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाले रखी है। यहां स्टोइनिस ने थोड़ा निराश किया है। स्पिन में एडम जाम्पा ने बीते मैच में दो अहम विकेट लिए थे। मध्य के ओवरों में मेहमान टीम को जाम्पा और मैक्सवेल से रन रोकने के अलावा विकेट लेने की उम्मीद भी होगी।
भारत का यह इस मैदान पर चौथा मैच है। उसे यहां दो मैचों में जीत मिली है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्टूबर 2013 को खेले गया इकलौते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।
आईएएनएस