Advertisement

ताज़ा समाचार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे

रांची, 7 मार्च - आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम… Read More

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया (स्कोरकार्ड)

तीसरा वनडे - ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रन से हराया। देखें स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया - 313/5 (50.0)

आरोन फ़िंच - 93 (99), उस्मान ख्वाजा - 104 (113), ग्लेन मैक्सवेल - 47 (31), शॉन मार्श - 7 (12), मार्कस स्टोइनिस - 31 (26), पीटर हैंड्सकॉम्ब - 0 (2), एलेक्स कैरी - 21 (17)

भारत गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 1/52, जसप्रीत बुमराह - 0/53, रविंद्र जडेजा - 0/64, कुलदीप यादव - 3/64, विजय शंकर - 0/44, केदार जाधव - 0/32

भारत - 281/10 (48.2)

शिखर धवन - 1 (10), रोहित शर्मा - 14 (14), विराट कोहली - 123 (95), अंबाति रायुडू - 2 (8), एमएसधोनी - 26 (42), केदार जाधव - 26 (39), विजय शंकर - 32 (30), रविंद्र जडेजा - 24 (31), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी - 4 (8), जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी

पैट कमिन्स - 3/37, झाये रिचर्डसन - 3/37, मार्कस स्टोइनिस - 0/39, नाथन लायन - 1/57, एडम जम्पा - 3/70, ग्लेन मैक्सवेल - 0/20

Advertisement

3rd ODI: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हराया

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया। भारत की टीम 48.2 ओवर में 281 रनों से ऑल आउट हो गई।

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली 123 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर हुए बोल्ड, भारत का छठा विकेट गिरा

विराट कोहली 123 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली ने 95 गेंद का सामना करते हुए 123 रन बनाए। अपनी पारी में विराट कोहली ने 16 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली का धमाका, जमा दिया 41वां शतक

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक, वनडे करियर का 50वां अर्धशतक

 तीसरा वनडे: विराट कोहली अपने वनडे करियर में 50वां अर्धशतक जमाने में कामयाब हो गए हैं।  विराट कोहली और केदार जाधव भारत की पारी को संभालने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: भारत 117/4 (24 ओवर)

भारत 117/4 (24 ओवर)  

कोहली  58*  

केदार जाधव 10*  

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: धोनी भी हुए आउट, भारत को लगा झटका

धोनी एडम जांपा की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए। धोनी ने 26 रन की पारी खेली।

भारत 117/4 (24 ओवर)

कोहली  58*

केदार जाधव 10*

 स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा वनडे: भारत 57/3 (15 ओवर)

तीसरा वनडे:  भारत 57/3 (15 ओवर)

धोनी 14*

कोहली 25*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: विराट कोहली और धोनी की जोड़ी मैदान पर, भारत 41/3 (11 ओवर)

भारत 41/3 (11 ओवर)

विराट कोहली  14*

धोनी 9*

 स्कोरकार्ड

LIVE Updates, तीसरा वनडे: भारतीय टीम को तीसरा झटका, अंबाती रायडू भी आउट

अंबाती रायडू  को पैट कमिंस ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। भारत को 3 विकेट गिरे, अंबाती रायडू केवल 2 रन ही बना सके। स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, तीसरा वनडे: रोहित शर्मा भी हुए आउट, भारत के 2 विकेट गिरे

314 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है। शिखर धवन और रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा केवल 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए हैं तो वहीं धवन केवल 1 रन ही बना पाए। स्कोरकार्ड

LIVE Updates,3rd ODI: केवल 1 रन बनाकर शिखर धवन आउट, भारत को लगा तगड़ा झटका

शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को धवन के तौर पर पहला झटका लगा है। झाय रिचर्ड्सन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा लपके गए।

भारत 11/1 (4 ओवर)

स्कोरकार्ड

LIVE UPDATES: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में जीत के लिए भारत को दिया 314 रन का विशाल लक्ष्य

उस्मान ख्वाजा के पहले शतक औऱ कप्तान एरॉन फिंच की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में जीत के लिए भारत को 314 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। ख्वाजा ने 113 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रन वहीं फिंच ने 99 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 औऱ मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाया। 

Advertisement

LIVE Updates,3rd ODI: कुलदीप यादव का कहर, 1 ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के 44वें ओवर में दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। कुलदीप ने पहले शॉन मार्श को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब को बिना खाता खोले एलबीडब्लयू आउट कर दिया। 

LIVE Updates,3rd ODI: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा पहला शतक, ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर की ओर

ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। ये ख्वाजा के वनडे करियर का पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 235 रन।

LIVE Updates,3rd ODI: एरॉन फिंच शतक से चूके, कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को दिलाया पहला विकेट

शानदार बल्लेबाजी कर रहे एरॉन फिंच को आउट कर रहे एरॉन फिंच को आउट कर कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। फिंच ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े। फिंच ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। 

Advertisement

LIVE Updates,3rd ODI: टीम इंडिया मुश्किल में, फिंच- ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए की 150 रन की साझेदारी

एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को बहुत अच्छी शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर 25 ओवर में पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़ लिए हैं। फिंच का इस सीरीज में ये पहला और ख्वाजा का तीसरा अर्धशतक है।  

LIVE Updates,3rd ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बरसे एरॉन फिंच, जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

लंबे समय से फ्लॉप चल रहे कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच ने धमाकेदार वापसी करते हुए अपने वनडे करियर का अर्धशतक जड़ दिया है। फिंच ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 116 रन। 

LIVE Updates,3rd ODI: एरॉन फिंच- उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को दी धमाकेदार शुरूआत,

कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के पहले 13 ओवर में 72 रनों की साझेदारी कर ली है। 

Advertisement

Live Updates,3rd ODI: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, झट रिचर्डसन, नाथन लियोन, एडम ज़म्पा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: आकाश चोपड़ा के द्वारा बनाई गई संभावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI

आकाश चोपड़ा के द्वारा बनाई गई संभावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI

शॉन मार्श, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेंडॉर्फ, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोनिस, एलेक्स केरी

ताज़ा समाचार: तीसरा वनडे: कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बनाई भारत की संभावित प्लेइंग XI, एक बदलाव

तीसरे वनडे के लिए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बनाई अपनी संभावित प्लेइंग XI

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), अंबाती रायडू, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार

Advertisement

आँकड़ों में रांची क्रिकेट ग्राउंड

आँकड़ों में रांची क्रिकेट ग्राउंड

IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, एक छक्का मारते ही इस रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। रांची में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में सबकी निगाहें हिटमैन पर होंगी कि वो फॉर्म में वापसी करें। इस मैच में एक छक्का मारते ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे। अब तक क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, ब्रैंडन मैकुलम, एमएस धोनी और सनथ जयसूर्या ने ही ये कारनामा किया है।  

धोनी ने अपने फार्महाउस पर भारतीय टीम को दी पार्टी

आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे मैच के पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने अपने फार्महाउस पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को एक पार्टी दी। इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी टीम के अन्य सदस्यों के साथ यहां मौजूद थे। 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोहली, धोनी और टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, "भाभी जी हमारा फिटनेस लेवेल बर्बाद कर रही हैं। शाम को सबने बहुत मजे किए। हमें होस्ट करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी को शुक्रिया।" 

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी लिखा, "शुक्रिया एमएस धोनी भाई और साक्षी भाभी।"

Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली तीसरे वनडे में जीत के साथ बनाएंगे महारिकॉर्ड, धोनी ने भी नहीं किया है ये कारनामा

रांची वनडे में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो ये विराट कोहली की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में 50वीं जीत होगी। कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 65 वनडे मैच खेले, जिसमें 49 में जीत औऱ 14 में हार मिली है। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। रिकी पोटिंग और क्लाइव लॉयड ने ही उनसे कम मैचों में 50 वनडे जीत हासिल की है। 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारत जीता तीसरा वनडे, तो बन जाएगा ये खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम अगर तीसरा वनडे मैच जीत लेती है तो ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी 50वीं जीत होगी। वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ने 50 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। 

जानिए कब-कहां-कैसे देखें, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच

जानिए कब-कहां-कैसे देखें, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच शुक्रवार (08 मार्च) को खेला जाएगा।
  • स्टेडियम - रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
  • समय -  भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा
  • टीवी चैनल -  स्टार स्पोर्टस नेटवर्क (Star Sports 1/HD)
Advertisement
Load More

रांची, 7 मार्च - आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरे मैच में उतरेगी, जहां उसकी कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। उसने पहले हैदराबाद और फिर नागपुर में जीत हासिल की थी। 

इन दोनों मैचों में भारत ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी। जिस तरह से दोनों मैचों में आस्ट्रेलिया ने प्रदर्शन किया था उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देगी। आस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी। 

बीते दो मैचों में आस्ट्रेलिया जीत के करीब तो पहुंची थी लेकिन मेजबान टीम ने संयम बरतते हुए आखिरी समय में मैच अपने नाम कर लिया। नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना पाई थी। 

पहले मैच में भी उसने 99 रनों पर भारत के चार विकेट चटका कर उसे परेशानी में डाल दिया था लेकिन केदार जाधव और धोनी के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने उसके मुंह से जीत छीन ली थी। 

इस मैच में भी धोनी पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह अपने घर में खेल रहे हैं। इससे पहले इस मैदान पर धोनी ने बतौर कप्तान कदम रखा था। भारत ने इस मैदान पर 26 अक्टूबर, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था, जहां भारत को 19 रनों से हार मिली थी इस मैच में धोनी कप्तान थे।

धोनी के जिम्मे मध्यक्रम की जिम्मेदारी है तो वहीं कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा शिखर धवन को ऊपरी क्रम को मजबूत करना होगा जो बीते दो मैचों में देखने को नहीं मिला है। कोहली ने जरूर बल्ले का कमाल जारी रखा लेकिन रोहित और धवन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। 

विश्व कप के लिहाज से अंबाती रायडू को चौथे नंबर का अच्छा विकल्प माना जा रहा है लेकिन बीती दो पारियों में वह विफल रहे हैं। 

भारतीय टीम में बाकी के तीन मैचों के लिए बदलाव हुआ है। सिद्धार्थ कौल के स्थान पर भुवेश्वर टीम में आए हैं। भारत की गेंदबाजी हालांकि सही रास्ते पर है लेकिन हो सकता है कि भुवनेश्वर को अंतिम-11 में मौका दिया जाए और मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़े।

स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। दोनों मैचों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कमान संभाली है। चहल यह मैच खेलते हैं या नहीं इस पर भी नजरें होंगीं।

वहीं आस्ट्रेलिया को इस मैच में पहले से ज्यादा दम लगाना होगा तभी वह सीरीज में बनी रह सकती है। कप्तान एरॉन फिंच की नाकामी का सिलसिल दिन ब दिन बढ़ रहा है। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब का बल्ला तो चल रहा है लेकिन बीते मैच में शॉन मार्श असफल रहे थे। 

आस्ट्रेलिया के लिए एक और बल्लेबाज का रन करना बहुत जरूरी होगा। वे बल्लेबाज हैं ग्लैन मैक्सवेल। 

गेंदबाजी में तो आस्ट्रेलिया अच्छा करती आ रही है। पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल ने तेज गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाले रखी है। यहां स्टोइनिस ने थोड़ा निराश किया है। स्पिन में एडम जाम्पा ने बीते मैच में दो अहम विकेट लिए थे। मध्य के ओवरों में मेहमान टीम को जाम्पा और मैक्सवेल से रन रोकने के अलावा विकेट लेने की उम्मीद भी होगी। 

भारत का यह इस मैदान पर चौथा मैच है। उसे यहां दो मैचों में जीत मिली है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्टूबर 2013 को खेले गया इकलौते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा। 


आईएएनएस

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement