Advertisement

Live Updates 3rd Test: उस्मान ख्वाजा दूसरी गेंद पर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0-1

  • Saurabh Sharma2023-03-01 08:59:34
  • LAST UPDATED : Fri 03, 2023 09:34 0rdIST

India vs Australia 3rd Test Live Updates - देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन नने उस्मान ख्वाजा (0) को आउट कर दिया… Read More

Key Events

Scorecard

India vs Australia 3rd Test Live Updates - देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन नने उस्मान ख्वाजा (0) को आउट कर दिया है।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 88 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम के दूसरी पारी के खत्म होने के साथ ही दूसरे दिन के खेल का समापन हो गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शनादार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। 159 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

इससे पहले दूससे दिन की शुरूआती सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई थई। जिसमें उस्खान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे।  


चेतेश्वर पुजारा 142 गेंदों में पांच चौको और 1 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेलकर आउट, नाथन लियोन की गेंद पर ट्वी स्मिथ ने शानदार कैच लपका। भारत का स्कोर 155-9, 67 रन की बढ़त


नाथन लियोन ने 5 विकेट किए पूरे, रविचंद्रन अश्विन को 16 रन के निजी स्कोर पर किया आउट, भारत- 140-7


26 रन की तूफानी पारी खेलकर श्रेयस अय्यर बने मिचेल स्टार्क के शिकार, भारत का स्कोर 113-5, ऑस्ट्रेलिया कसे 25 रन आगे


भारत ने दूसरी पारी में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं, इसके साथ ही भारत की बढ़त 16 रन की हो गई है। 


भारतीय टीम ने दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 9 रन पीछे है। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मौजूद है।


भारत का चौथा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर रविंद्र जडेजा बने नाथन लियोन का शिकार, भारत का स्कोर 78-4


विराट कोहली 1 रन बनाकर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। भारत का स्कोर 54-3, ऑस्ट्रेलिया से 34 रन पीछे।


भारत ने दूसरी पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 38 रन पीछे है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।


शुभमन गिल 5 रन बनाकर आउट, नाथन लियोन की गेंद पर बड़ शॉट खेलने के चक्कर में हुए क्लीन बोल्ड, भारत का स्कोर 15-1 


रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने लंच के समय तक बिना कोई विकेट गवांए 13 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 75 रन पीछे है। 


भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बना ली है। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186 रन पर 5 विकेट था, लेकिन 11 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए। 

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने चार, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए हैं। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 109 रन बनाए थे। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए थे।


दूसरे दिन के पहले सत्र में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन  ने टीम इंडिया की वापसी करा दी है, दोनों ने मिलकर पांच विकेट झटक ली हैं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 197-9 


एक नज़र पहले दिन के स्कोरकार्ड पर 

रवीन्द्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 हज़ार रन बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेट बन गए हैं। जडेजा से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।


ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। रविंद्र जडेजा ने 31 रन के निजी स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को किया क्लीन बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108-2 


उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100-1 


ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 38 रन पीछे है। उस्मान ख्वाजा (33) और मार्नस लाबुशेन (16) चायकाल नाबाद क्रीज पर हैं। 
 
दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक भारत के लिए एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया। 


ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संभाल लिया है। 16 ओवर के बाद 52-1 


रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका। हेड ने 9 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12-1 


भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो सही साबित नहीं हुआ औऱ टीम दो सत्र के अंदर ही ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही 27 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। 82 रनों के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए।भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल ने 21 रन, श्रीकर भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के दूसरा टेस्ट मैच खेल मैथ्यू कुहेमैन ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नाथन लियोन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया। 


उमेश यादव 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट, मैथ्यू कुहेनमैन ने पूरे किए पारी में पांच विकेट, भारत का स्कोर 108-9 देखें पूरा स्कोरकार्ड


उमेश यादव के दो छक्कों की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार, भारत का स्कोर 102-8 


रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर बने मैथ्यू कुहेनमैन का शिकार, भारक का स्कोर 88-3 देखें पूरा स्कोरकार्ड


भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अक्षर पटेल औऱ रविचंद्रन अश्विन नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और मैथ्यू कुहेनमैन ने तीन-तीन, वहीं टॉड मर्फी ने एक विकेट हासिल किया। 


श्रीकर भरत 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद ेस 17 रन बनाकर हुए आउट, भारत का स्कोर 82-7 


विराट कोहली 52 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाकर टॉड मर्फी के हाथों हुए एलबीडबल्यू आउट, भारत का स्कोर 70-6


ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लियोन ने पहले सत्र में चेतेश्वर पुजारा औऱ रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया औऱ इसके साथ ही वह एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर बन गए हैं।

लियोन ने एशिया में 128 टेस्ट विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एशिया में 127 विकेट लिए थे।  


श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, भारत का स्कोर 45-5 देखें पूरा स्कोरकार्ड


भारत का चौथा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट। 


चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। नाथन लियोन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा हुए क्लीन बोल्ड, भारत का स्कोर 36-3 


रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार स्टंप आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह चौथी बार है जब रोहित स्टंप आउट हुए हैं। इस मामले में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ा, जो तीन बार स्टंप आउट हुए हैं। 


मैथ्यू कुहेनमैन ने भारत को दूसरा झटका दिया। केएल राहुल की जगह टीम में आए शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 34-2  


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 23 गेंदों में 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन। मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हुए स्टंप आउट। भारत का स्कोर 33-1


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

विराट कोहली का भारत की सरजमीं पर यह 200 इंटरनेशऩल मैच है। वह भारत में 200 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 258 मैच खेले हैं। इसके बाद 205 मैच के साथ एमएस धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो-दो बदलाव हुए हैं। 

भारतीय टीम में केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल औऱ उमेश यादव को मौका मिला है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन आए हैं, पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर की जगह।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन


India vs Australia 3rd Test Preview

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (1 मार्च) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच के जीत के बाद भारत की टीम इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। भारत ने इस स्टेडियम में दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही विशाल जीत हासिल की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पारिवारिक कारणों के चलते सिडनी लौटे नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। इसके अवाला मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। स्टार्क और ग्रीन चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। दिल्ली में डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहेनमैन की जगह तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।  

चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी।

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। खराब फॉर्म से झूझ रहे केएल राहुल की जगह युवा शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल को कप्तानी से भी हटा दिया गया है। गिल शानदार फॉर्म में हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट के पिछले सात मुकाबले में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक बनाया है। वहीं राहुल के बल्ले से इस सीरीज की 3 पारियों में सिर्फ 38 रन आए हैं। 

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड,उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान),पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क,टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहेनमैन/लांस मॉरिस

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement