भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट ड्रॉ पर हुआ खत्म, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
-
Saurabh Sharma2023-03-09 09:02:24 - LAST UPDATED : Mon 13, 2023 03:33 0thIST
India vs Australia 4th Test Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर… Read More
India vs Australia 4th Test Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, इसलिए दोनों कप्तानों ने तय समय से पहले मैच समाप्त करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें दिन दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान 3 रन से आगे खेलने उतरी थी और भारत से 88 रन पीछे थी। इसके बाद ट्रविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 78.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 90 रन औऱ मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 63 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (180) औऱ कैमरून ग्रीन (114) के शतकों के दम पर 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 571 रन का विशाल स्कोर बनाया और 91 रनों की अहम बढ़त हासिल की। भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली (186) औऱ शुभमन गिल (114) ने शतक जड़ा और अक्षर पटेल के बल्ले से अर्धशतक आया।
न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही भारत की टीम 7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम की टक्कर होगी। भारत की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।
क्राइस्टरचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन की जरूरत है औऱ 4 विकेट हाथ में है। अगर न्यूजीलैंड जीतती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 18 रन पीछे है। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर ट्रेविस हेड (45) और मार्नस लाबुशेन (22)नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन दूसरी पारी में 3 रन से आगे खेलने उतरी थी। 14 रन के कुल स्कोर पर नाइटवॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन के रूप में पहला झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे, ट्रेविस औऱ मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने संभाली पारी
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के दूसरी पारी में 3 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारस के अभी भी 88 रन पीछे है। चोट के कारण उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिं करने नहीं आए। पहली पारी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू कुहनेमन-ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने उतरे।
पहली पारी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू कुहनेमन दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने उतरे हैं। बता दें कि उस्मान ख्वाजा फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी चोट को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने कुहनेमन से ओपनिंग कराई है।
विराट कोहली (186) औऱ शुभम गिल (128) के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले जए रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में 571 रन बनाए इसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले में 91 रनों की अहम बढ़त बना ली। चोट के कारण श्रेयस अय्यर पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
उमेश यादव 0 पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे, लेकिन विराट कोहली दोहरे शतक के करीब, भारत का स्कोर 570-8
113 गेंदों में पांच चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 79 की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल हुए मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड। भारत का स्कोर 555-6
अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में ये अक्षर का तीसरा अर्धशतक है।
विराट कोहली ने 150 रन के आंकड़े को छू लिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया का कुल स्कोर 500 के पार पहुंच गया है।
विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 8 रन पीछे हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कोहली 135 रन और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
विराट कोहली औऱ अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी जारी है, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 के पार
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। यह कोहली के करियर का 28वां शतक है, नवंबर 2019 के बाद यह उनका पहला शतक है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार (12 मार्च) को लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (88) औऱ श्रीकर भरत (25) नाबाद रहे।
भारतीय टीम चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 289 से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में रविंद्र जडेजा के रुप में एक झटका लगा। जडेजा 28 रन बनाकर आउट, टॉड मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आसान सा कैच दे बैठे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब टॉम मर्फी ने 2 और नाथन लियोन-मैथ्यू कुहनेमन ने एक-एक विकेट लिया है।
रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट, टॉड मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आसान सा कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 309-4
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी, टीम इंडिया का स्कोर 300 पार
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 191 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली (59) औऱ रविंद्र जडेजा (16) नाबाद पवेलियन लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहेनमन, टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल किया था।
विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। टेस्ट में 14 महीने बाद उनके बल्ले से अर्धशतक आया है।
विराट कोहली ने 42वां रन बनाते ही भारत में अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर औऱ वीरेंद्र सहवाग के ऐसा करने वाले कोहली भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं।
टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 235 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बनए। भारत का स्कोर 246-3
भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है, शुभमन गिल औऱ विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 292 रन पीछे है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 103 रन और विराट कोहली बिना खाता खोले नाबाद रहे।
चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। 42 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए, भारत का स्कोर 187-2
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल (65) औऱ चेतेश्वर पुजारा (22) नाबाद रहे।
भारत तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारत को पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जो मैथ्यू कुहेनमन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन को आसान सा कैच दे बैठे। रोहित ने 58 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (180) औऱ कैमरून ग्रीन (114) के शतकों के दम पर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है, भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) नाबाद रहे। भारत की टीम अभी भी 444 रन पीछे हैं।
उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम में टॉड मर्फी ने 41 रन और नाथन लियोन ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
रविचंद्रन अश्विन ने खोला पंजा, टॉड मर्फी 41 रन की शानदार पारी खेलकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 479-9
पुछल्ले बल्लेबाज टॉड मर्फी और नाथन लियोन बने टीम इंडिया के लिए मुसीबत, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 450 के पार
602 मिनट से बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा को आउट कर के अक्षर पटेल ने भारत तो आठवीं सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल तक 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने कर उस्मान ख्वाजा (180) औऱ नाथन लियोन (6) नाबाद क्रीज पर हैं। भारत के लिए दूसरे सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
उस्मान ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी जारी है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 रन हो गया है।
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 347 बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक ख्वाजा और ग्रीन नाबाद रहे । ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे खेलने उतरी थी। ख्वाजा ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 150 रन पूरे किए, वहीं ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद हैं और अपने पहले टेस्ट शतक के करीब हैं।
उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं, इसके लिए उन्होंने 346 गेंदों का सामना किया।
उस्मान ख्वाजा औऱ कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी जारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 300 के पार
कैमरून ग्रीन ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में यह ग्रीन का पहला अर्धशतक है।
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर ख्वाजा 104 रन और ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें वितेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है।
उस्मान ख्वाजा सीरीज में अपने पहले शतक की ओर अग्रसर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 200 के पार।
पीटर हैंड्सकॉम्ब 21 गेंदों में चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट,मोहम्मस शमी ने किया क्लीन बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1704
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 135 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152-3
ऑस्ट्रेलिया क्रिके टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का में एक भी विकेट नहीं गिरे और उस्मान ख्वाजा (65),स्टीव स्मिथ (38) नाबाद रहे। ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा।
उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में यह ख्वाजा का तीसरा अर्धशतक है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127-2
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 100 के पार, लंच के बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ नाबाद रहे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन, मोहम्मद शमी की गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में जाकर लगी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72-2
रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। हेड ने 44 गेंदों में साक चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61-1
ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56-0
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है औऱ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
भारत के प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार मैच की सीरीज में भारत की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में जीत के साथ फाइनल में पहुंच चुका है।