Advertisement

2nd Test: अश्विन और अय्यर ने आगे पस्त हुई बांग्लादेश टीम, भारत ने रोमांचक जीत के साथ सीरीज क्लीन स्वीप की

  • Saurabh Sharma2022-12-24 09:33:22
  • LAST UPDATED : Sun 25, 2022 10:56 0thIST

India vs Bangladesh Second Test Day 4 Live Updates

श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश… Read More

Key Events

Scorecard

India vs Bangladesh Second Test Day 4 Live Updates

श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अश्विन 62 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन और अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए। देखें पूरा स्कोराकार्ड


श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला। स्कोर पहुंचा 100 के पार, जीत के लिए 39 रनों की जरूरत। भारत का स्कोर 107-7 देखें पूरा स्कोराकार्ड


अक्षर पटेल के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। पटेल ने 69 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए और मेहदी हसन मिराज के हाथों बोल्ड हो गए। मेहदी हसन मिराज के पांच विकेट हो गए हैं, भारत का स्कोर 74-7 


भारत का छठा विकेट गिरा। ऋषभ पंत 13 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर मेहदी हरसन मिराज के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए। भारत का स्कोर 71-6 


भारत का पांचवां विकेट गिरा, 16 गेंदों में 13 रन बनाकर उनादकट बने शाकिब अल हसन का शिकार। भारत का स्कोर 56-5  


टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार, क्रीज पर जयदेव उनादकट औऱ अक्षर पटेल की जोड़ी मौजूद। 


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। भारत की टीम को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है।  दिन का खेल खत्म होने पर अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट नाबाद पवेलियन लौटे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट और शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिए। 

इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा।


विराट कोहली 22 गेंद पर 1 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर मोमिनुल हक को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 37-4 


7 रन बनाकर शुभमन गिल आउट, मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। भारत का स्कोर 29-3


भारत का दूसरा विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा स्टंप हो गए। पुजारा ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। भारत का स्कोर 12-2 


कप्तान केएल राहुल फिर हुए फ्लॉप, 2 रन बनाकर बने शाकिब अल हसन का शिकार। भारत का स्कोर 3-1 


भारत के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत तो जीत के लिए 145 रनों का लक्षय मिला है। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास ने सबसे बड़ी पारी खेली और 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली। वहीं जाकिर हसन ने 135 गेंदों में 51 रन बनाए। 

भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने तीन विकेट, मोहम्मद सिराज औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट, उमेश यादव और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 


रविचंद्रन अश्विन ने तैजुल इस्लाम को आउट कर बांग्लादेश को नौंवा झटका दिया। 


बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। लिटन ने 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली। बांग्लादेश 219-8, भारत पर 132 रनों की बढ़त। देखें पूरा स्कोराकार्ड


लिटन दास और तस्कीन अहमद ने मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ने सिर्फ 52 गेंदों में यह साझेदारी की है। 


लिटन दास की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने 200 रन का आंकड़ पार कर लिया है। बांग्लादेश का स्कोर 206-7, भारत पर 119 रनों की बढ़त। 


जयेदव उनादकट ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। शाकिब ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए। बांग्लादेश 51-3, भारत से 36 रन पीछे।  


पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले मोमिनुल हक को मोहम्मद सिराज को पवेलियन का रास्ता दिखा गाया है। मोमिनुल 9 गेंद में सिर्फ 5 रन ही बना पाए। बांग्लादेश का स्कोर 26-2


नजमुल हसन शांतो को एलबीडबल्यू आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। बांग्लादेश का स्कोर 13-1


दूसरे दिन का हाल

मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत 314 रन बनाने में सफल रहा। इस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (2) और नजमुल हुसैन शांतो (5) नाबाद लौटे। मेजबान टीम अभी भी भारत से 80 रन पीछे है।

भारत 94/4 पर संकट में था और तभी पंत और अय्यर 159 रन के महत्वपूर्ण साझीदारी के लिए शानदार बल्लेबाजी की, जिसने भारत के लिए एक छोटी सी बढ़त लेने का अंतर बना दिया। हालांकि दोनों अपने शतकों से चूक गए, क्योंकि पंत ने 93 और अय्यर ने 87 रन बनाए, एक कठिन पिच पर बाएं-दाएं बल्लेबाजी की जोड़ी के प्रयासों ने मेहमान टीम को बढ़त दिलाने में मदद की।

बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के स्पिन जोड़ी तैजुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिए। लेकिन जब पंत और अय्यर कड़ी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बांग्लादेश को कुछ मौके मिले, जिसे उन्होंने भुनाया।

इसके बाद, पंत ने मेहदी हसन मिराज की फिरकी को बेहतर ढंग से खेला, जबकि श्रेयस अय्यर ने तस्किन अहमद की छोटी गेंदों का मुकाबला किया। लेकिन तस्कीन अभी भी अय्यर को सीम मूवमेंट और उछाल से परेशान करने में सक्षम रहे। अय्यर की गेंद पर उनके द्वारा एलबीडब्लू की अपील को ठुकरा दिया गया और एक गेंद बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज का कैच मेहदी ने छोड़ दिया, जिन्होंने इस प्रक्रिया में खुद को चोटिल कर लिया।

पंत ने खालेद अहमद की गेंद पर मिड ऑन और प्वाइंट के जरिए बैक टू बैक चौके लगाकर अधिक रन बटोरे। उन्होंने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके से किया।

पंत के 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद, अय्यर शाकिब की गेंद पर स्टंपिंग के मौके से बच गए। इस बीच, पंत ने बांग्लोदश के गेंदबाजों को बैक टू बैक छक्के लगाए। इसके बाद दोनों ने लेग-साइड में मेहदी की गेंद पर एक-एक छक्का लगाया।

इससे पहले अय्यर ने 60 गेंदों में श्रृंखला में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शाकिब को डीप मिड-विकेट पर बाउंड्री लगाई और सत्र को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए भारत को बढ़त लेने की ओर अग्रसर किया।

इससे पहले बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर तैजुल ने सुबह के सत्र में भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, इसके बाद मोमिनुल हक के हाथों फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पर चेतेश्वर पुजारा को कैच आउट कराया। सत्र की शुरूआत कोहली ने ऑन-ड्राइव पर तैजुल इस्लाम को बाउंड्री के साथ की। लेकिन अगले ही ओवर में, भारत के पूर्व कप्तान को तस्किन अहमद ने चलता किया।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement