LIVE IND vs SL 3rd ODI: कुलदीप यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
-
Saurabh Sharma2023-01-15 13:00:22 - LAST UPDATED : Sun 15, 2023 09:03 0thIST
India vs Sri Lanka 3rd ODI
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार (15 जनवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर का… Read More
India vs Sri Lanka 3rd ODI
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने रविवार (15 जनवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कुलदीप ने पांच ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तेंदुलकर को पछाड़कर कुलदीप 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 202 विकेट हो गए हैं। वहीं तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट दर्ज हैं।
भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। बता दें कि रनों के लिहाज से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
भारत वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से 1 विकेट दूर। बता दें कि चोटिल होने के कारण श्रीलंका का एक खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरेगा श्रीलंका का स्कोर 73-8
वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। पांचवीं बार कोहली ने इस फॉर्मेट में 150 रनों से ज्यादा की पारी खेली थी।
विराट कोहली (नाबाद 166 रन) औऱ शुभमन गिल (116) के शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया है।
श्रेयस अय्यर 32 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट,भारत का स्कोर 336-3
अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया है।
41 ओवर का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 286-2
शुभमन गिल 97 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर बने कसुन रजिथा का शिकार। भारत का स्कोर 226-2
33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 233-1
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है। इसके अलावा विराट कोहली ने भी अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं। भारत का स्कोर 210-1
शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस फॉर्मेट में गिल का यह छठा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 118-1
चमिका करुणारत्ने ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। रोहित ने 49 गेंदों में दो चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद ेस 42 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 95-1
रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल ने मिलकर 10 ओवर में पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर ली है। भारत का स्कोर 75-0
शुभमन गिल औऱ रोहित शर्मा ने लाहिरू कुमारा द्वारा डाले गए छठे ओवर में 23 रन बनाए।
टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या औऱ उमरान मलिक को आराम दिया गया है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर औऱ सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है। इसके अलावा श्रीलंका की कीम में डुनिथ वेलालागे और धनंजय डी सिल्वा की जगह जेफरी वेंडरसे और अशीन बंडारा को मौका मिला है।
भारत औऱ श्रीलंका के बीच रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम की निगाहें इस मैच में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं श्रीलंका जीत के साथ भारत दौरा खत्म करना चाहेगी।