Today In Cricket - भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को 27 रन से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2023-01-19 07:43:59 - LAST UPDATED : Fri 20, 2023 07:44 0thIST
Latest Cricket News OF The Day (19th January 2023)
अपना डेब्यू मैच खेल रही अमनजोत कौर की शानदार पारी और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट… Read More
Latest Cricket News OF The Day (19th January 2023)
अपना डेब्यू मैच खेल रही अमनजोत कौर की शानदार पारी और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (19 जनवरी) को बफैलो पार्क में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 27 रनों से हरा दिया। बता दें कि इस ट्राई सीरीज में फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसमें तीसरी टीम वेस्टइंडीज की है।
आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली ने भारत के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली अपनी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के किसी भी अभ्यास मैच में नहीं खेलने को लेकर थोड़ा चिंतित होने की बात स्वीकार की है।
जेम्स नीशम और एनरिक नॉर्खिया के बेहतरीन गेंदबाजी और फिलिप सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बुधवार (18 जनवरी) सेंचुरियन में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में जोहानसबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। नीशम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मार्को यान्सेन के तूफानी अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बुधवार (18 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में एमआई केपटाउन को 2 विकेट से हरा दिया। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। ग्रांट रोएलोफसेन ने 36 गेंदों में 56 रन और रयान रिकेलटन ने 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने 13 गेंद में 25 रन और डेलानो पोटगीटर ने 13 गेंद में 21 रन बनाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (18 जनवरी) को खेले गए आईसीसी अंडर-10 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 83 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारतीय टीम ग्रुप डी में टॉप पर रहते हुए सुपर सिक्स में पहुंची है।150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 13.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
शुभमन गिल के धमाकेदार दोहरे शतक और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। भारत के 349 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई।