Cricket Today - रोमांचक मुकाबलें में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 12 रन से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2023-01-18 08:59:31 - LAST UPDATED : Thu 19, 2023 07:38 0thIST
Latest Cricket News Updates Of the Day (18th January 2023)
India vs New Zealand, First ODI Scorecard
शुभमन गिल के धमाकेदार दोहरे शतक और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम… Read More
Latest Cricket News Updates Of the Day (18th January 2023)
India vs New Zealand, First ODI Scorecard
शुभमन गिल के धमाकेदार दोहरे शतक और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। भारत के 349 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ज़िम्बाब्वे ने पहले वनडे में आयरलैंड को तीन विकेट से हराया (DLS), देखें स्कोरकार्ड
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया।
गिल की शानदार पारी ने उन्हें खेल के इतिहास में सिर्फ आठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में एलीट क्लब में शामिल करवा दिया, जिन्होंने पुरुषों के एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया है, जिसमें वह प्रतिष्ठित क्लब में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। पहले वनडे में खेलते हुए गिल 23 साल और 132 दिन के थे।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के संभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 39 साल के अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था, लेकिन वह काउंटी और घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे। उनकी काउंटी टीम सर्रे के लिए अपना आखिरी मैच खेला।
अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 349 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18672 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेटर में 28 शतक औऱ वनडे में 27 शतक जड़े।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, केशव महाराज, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डूसन।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने पहला वनडे जीतने के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और बल्लेबाज़ों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर एक बार फिर से 300 के पार का स्कोर टांग दिया। भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 208 रनों की मैराथन पारी खेली और टीम इंडिया का एक छोर संभाले रखा।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बुधवार को जारी आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में उनकी हालिया फॉर्म का इनाम मिला है।
नई वनडे रैंकिंग के अनुसार, कोहली वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम सूची में दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि सिराज ने 15 स्थानों की बढ़त के साथ गेंदबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।
शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर केएल राहुल और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। अपनी 19वीं पारी खेल रहे गिल का यह तीसरा और लगातार दूसरा वनडे शतक है। भारत के लिए सबसे कम पारयों में 3 शतक जड़ने के मामले में गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल (24 पारी) और विराट कोहली (32 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।
एमआई अमीरात ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया और यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईएलटी20 के छठे मैच में शारजाह वारियर्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर, जो अब व्हाइट बेल्ट धारक हैं। उन्होंने शारजाह वारियर्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। उन्होंने टॉम कोहलर-कैडमोर को डीपी वल्र्ड स्मार्ट डिलीवरी आफ द डे भी जीता।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को नजरअंदाज करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज को बाहर करना घरेलू क्रिकेट के लिए सही नहीं है।
बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट का हवाला देते हुए, प्रसाद ने लिखा, 3 ब्लॉकबस्टर घरेलू सीजन के बावजूद टेस्ट टीम में उनका न होना न केवल सरफराज खान के साथ गलत है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के लिए एक निराशाजनक फैसला है।
इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वो उतने ही खतरनाक होते जा रहे हैं। फिलहाल 40 साल के एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। जी हां, उन्होंने हाल ही में एक एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और बताया कि वो 42 साल की उम्र तक खेलते हुए दिखेंगे।उनका मानना है कि वो 2025 में ऑस्ट्रेलिया में अगली एशेज तक खेल सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार का ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई उनका मुरीद बन गया है। श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करके उन्होंने भारत को वनडे सीरीज तो जितवाई ही साथ ही साथ ही गेंदबाज़ों की वनडे रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगा दी है। जी हां, आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग्स में मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हेनरी शिपले द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच इतिहास। रोहित भारत में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका यह 124 छक्का था। इस मामले में रोहित ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने भारत में 123 छक्के जड़े थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज़ 9 फरवरी से होने जा रहा है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-2023 की अंक तालिका में टॉप-2 टीमें यही दोनों हैं ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इन दोनों के बीच ही फाइनल भी खेला जाएगा। इस दौरे से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। गिलक्रिस्ट को भरोसा है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम एक और प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज जीत की पटकथा लिख सकती है।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
India playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, शमी, सिराज।
New Zealand playing XI: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डौ ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन।
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी अनफिट होने के कारण भारत के खिलाफ बुधवार(18 जनवरी) को होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। कप्तान टॉम लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी दी।लैथम ने कहा, "दुर्भाग्यवश ईश को थोड़ी परेशीनी है,वह कल (18 जनवरी) के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन उम्मीद है कि वह आखिरी दो मैच के लिए उपलब्ध हों।
इवान जोन्स और ब्योर्न फोर्टुइन की शानदार गेंदबाजी औऱ विहान लुब्बे के अर्धशतक के दम पर पार्ल रॉयल्स ने मंगलवार (17 जनवरी) को बोलैंड पार्क में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स ने को 10 रनों से हरा दिया। पार्ल रॉयल्स के 169 रन के जवाब में सुपर जायंट्स 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।
आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने भारत की टीम में चोटिल हर्ले गाला की जगह यशश्री सोपदांधी को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।यशश्री को प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था, जब हर्ले को अपने दाहिने अंगूठे में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।
ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर एमआई एमिरेट्स ने मंगलवार (17 फरवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। शारजाह के 146 रन के जवाब में एमआई ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। लगातार दूसरी जीत के साथ एमआई एमिरेट्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं शारजाह की टीम अपना खाता भी नहीं खोल पाई।