Live Blog,मैच 32: किंग्स इलेवन पंजाब VS राजस्थान रॉयल्स, जानिए मैच से जुड़ी अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2019-04-16 16:25:05 - LAST UPDATED : Tue 16, 2019 04:25 0thIST

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। पंजाब को अपने पिछले दो… Read More
- #KXIPvRR: रविचंद्रन अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- स्कोरकार्ड - किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया
- KXIPvsRR: किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया,ये बने जीत के हीरो
- राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसर झटका, राहुल त्रिपाठी अर्धशतक लगाकर हुए आउट
- राजस्थान रॉयल्स की दमदार शुरूआत , 10 ओर में बना डाले इतने रन
#KXIPvRR: रविचंद्रन अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
केएल राहुल के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को रनों से हरा दिया। रविचंद्रन अश्विन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 : केएल राहुल और गेंदबाजों के दम पर किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया - https://t.co/ETkcLmWVoN #KXIPvRR pic.twitter.com/6vYyvKdznV
— cricketnmore (@cricketnmore) April 16, 2019
स्कोरकार्ड - किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया
किंग्स इलेवन पंजाब - 182/6 (20)
लोकेश राहुल - 52 (47), क्रिस गेल - 30 (22), मयंक अग्रवाल - 26 (12), डेविड मिलर - 40 (27), निकोलस पुरन - 5 (6), मंदीप सिंह - 0 (2), रविचंद्रन अश्विन - 17* (4), मुजीब उर रहमान - 0* (1)
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी
धवल कुलकर्णी - 1/37, जयदेव उनादकट - 1/48, जोफ़्रा आर्चर - 3/15, ईश सोढ़ी - 1/41, श्रेयस गोपल - 0/31
राजस्थान रॉयल्स - 170/7 (20)
राहुल त्रिपाठी - 50 (45), जोस बटलर - 23 (17), संजू सैमसन - 27 (21), अजिंक्य रहाणे - 26 (21), अश्टन टर्नर - 0 (1), जोफ़्रा आर्चर - 1 (3), स्टुअर्ट बिन्नी - 33* (11) श्रेयस गोपल - 0 (1), जयदेव उनादकट - 0* (0)
किंग्स इलेवन पंजाब गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह - 2/43, मुजीब उर रहमान - 0/24, मुरुगन अश्विन - 1/24, रविचंद्रन अश्विन - 2/24, मोहम्मद शमी - 2/46, मंदीप सिंह - 0/8
KXIPvsRR: किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराया,ये बने जीत के हीरो
केएल राहुल के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को रनों से हरा दिया। 9 मैचों में यह पंजाब की पांचवीं जीत है,वहीं राजस्थान की टीम की 8 मैचों में छठी हार है।
राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसर झटका, राहुल त्रिपाठी अर्धशतक लगाकर हुए आउट
अंजिक्य रहाणे की जगह ओपनिंग करने उतरे राहुल त्रिपाठी शानदार अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। उनके रूप में राजस्थान की टीम को तीसरा झटका लगा।
राजस्थान रॉयल्स की दमदार शुरूआत , 10 ओर में बना डाले इतने रन
राहुल त्रिपाठी (36) और संजू सैमसन (22) की शानदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पारी के 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। पंजाब को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। मुंबई इंडियंस ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी।
इस मैच में पंजाब के सामने ऐसी टीम है जिसका इस सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसे दूसरी जीत अपने पिछले मैच में मिली थी। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में मुंबई को उसी के घर में शिकस्त दी थी।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago