LIVE UPDATES: दूसरा वनडे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से दी मात, सीरीज में 2- 0 से आगे
-
Vishal Bhagat2019-01-25 23:18:51 - LAST UPDATED : Sat 26, 2019 02:27 0thIST
माउंट माउंगानुई, 25 जनवरी - भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में… Read More
Key Events
Scorecard
- दूसरे वनडे में भारत की 90 रनों से जीत, न्यूजीलैंड की पारी 234 पर ऑलआउट
- न्यूजीलैंड के 9 विकेट आउट, दूसरे वनडे में जीत से भारत केवल 1 विकेट दूर
- कुलदीप यादव ने लगातार 2 गेंद पर झटके 2 विकेट, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी हुए आउट
- कुलदीप यादव छाए, कोलिन डी ग्रांडहोम को अंबाती रायडू के द्वारा कैच कराकर भेजा पवेलियन
- कुलदीप यादव की फिरकी का सामना नहीं कर पाए टॉम लाथम, एलबीडब्ल्यू होकर हुए आउट
दूसरे वनडे में भारत की 90 रनों से जीत, न्यूजीलैंड की पारी 234 पर ऑलआउट
दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड 234 रन ही बना पाई जिसके कारण भारत को एक तरफा जीत मिली।
न्यूजीलैंड के 9 विकेट आउट, दूसरे वनडे में जीत से भारत केवल 1 विकेट दूर
भुवनेश्वर कुमार ने डग ब्रैसवेल को लॉग ऑऩ पर शिखर धवन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया है। भुवी ने अबतक 2 विेकट चटका लिए हैं। डग ब्रैसवेल 57 रन बनाकर आउट हुए।
कुलदीप यादव ने लगातार 2 गेंद पर झटके 2 विकेट, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी हुए आउट
कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं ईश सोढ़ी को अगली ही गेंद पर आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट झटक डाले। न्यूजीलैंड के अब 8 विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटका लिए हैं।
कुलदीप यादव छाए, कोलिन डी ग्रांडहोम को अंबाती रायडू के द्वारा कैच कराकर भेजा पवेलियन
कुलदीप यादव ने कोलिन डी ग्रांडहोम को बाउंड्री लाइन पर अंबाती रायडू के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड की टीम को यह छठा झटका लगा है। आपको बता दें कि कोलिन डी ग्रांडहोम ने बड़ा शार्ट खेलने की कोशिश की थी लेकिन बाउंड्री के बाहर अपने शॉट को नहीं भेज पाए और अंबाती रायडू ने बेहद ही खूबसूरत कैच लपककर न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका दिया।
कुलदीप यादव की फिरकी का सामना नहीं कर पाए टॉम लाथम, एलबीडब्ल्यू होकर हुए आउट
कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल कर दिया है। कुलदीप ने अपनी घातक गेंद पर टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है। टॉम लाथम 34 रन बनाकर आउट हुए।
माउंट माउंगानुई, 25 जनवरी - भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में खेले गए पहले मैच में देखने को नहीं मिली थी। भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेला जाएगा। यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडु, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।