Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE UPDATES: दूसरा वनडे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से दी मात, सीरीज में 2- 0 से आगे

  • Vishal Bhagat2019-01-25 23:18:51
  • LAST UPDATED : Sat 26, 2019 02:27 0thIST

माउंट माउंगानुई, 25 जनवरी - भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में… Read More

दूसरे वनडे में भारत की 90 रनों से जीत, न्यूजीलैंड की पारी 234 पर ऑलआउट

दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड 234 रन ही बना पाई जिसके कारण भारत को एक तरफा जीत मिली।

Advertisement

न्यूजीलैंड के 9 विकेट आउट, दूसरे वनडे में जीत से भारत केवल 1 विकेट दूर

भुवनेश्वर कुमार ने डग ब्रैसवेल को लॉग ऑऩ पर शिखर धवन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया है। भुवी ने अबतक 2 विेकट चटका लिए हैं। डग ब्रैसवेल 57 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप यादव ने लगातार 2 गेंद पर झटके 2 विकेट, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी हुए आउट

कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं ईश सोढ़ी को अगली ही गेंद पर आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट झटक डाले। न्यूजीलैंड के अब 8 विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटका लिए हैं।

कुलदीप यादव छाए, कोलिन डी ग्रांडहोम को अंबाती रायडू के द्वारा कैच कराकर भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव ने कोलिन डी ग्रांडहोम को बाउंड्री लाइन पर अंबाती रायडू के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड की टीम को यह छठा झटका लगा है। आपको बता दें कि कोलिन डी ग्रांडहोम ने बड़ा शार्ट खेलने की कोशिश की थी लेकिन बाउंड्री के बाहर अपने शॉट को नहीं भेज पाए और अंबाती रायडू ने बेहद ही खूबसूरत कैच लपककर न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका दिया।

Advertisement

कुलदीप यादव की फिरकी का सामना नहीं कर पाए टॉम लाथम, एलबीडब्ल्यू होकर हुए आउट

कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल कर दिया है। कुलदीप ने अपनी घातक गेंद पर टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है। टॉम लाथम 34 रन बनाकर आउट हुए। 

कुलदीप यादव की फिरकी का सामना नहीं कर पाए टॉम लाथम, एलबीडब्ल्यू होकर हुए आउट

कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल कर दिया है। कुलदीप ने अपनी घातक गेंद पर टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है। टॉम लाथम 34 रन बनाकर आउट हुए। 

धोनी की विकेटकीपिंग का जलवा, रॉस टेलर को किया स्टंप और हर कोई रह गया हैरान

एक बार फिर धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग से जलवा दिखाया है और केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया है। इस तरह से न्यूजीलैंड का यह चौथा विकेट गिर गया है। रॉस टेलर धोनी के सुपरफास्ट स्टंप से चकित रह गए औऱ पेविलयन जाते वक्त विश्वास नहीं कर पाए कि ऐसे भी वो आउट हो सकते हैं।

Advertisement

युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जलवा, कोलिन मुनरो को फिरकी में फंसाकर कराया एलबीडब्ल्यू आउट

युजवेंद्र चहल ने कोलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। चहल ने बेहद ही गजब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कराया। कोलिन मुनरो 41 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। चहल ने अपने पहली ही ओवर में विकेट लेकर धमाल मचा दिया है।

मोहम्मद शमी ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान केन विलियमसन को बोल्ड कर भेजा पवेलियन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन को 20 रन के योग पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड टीम के 2 विकेट गिर गए हैं। 

दूसरा वनडे LIVE: खतरनाक केन विलियमसन आउट, इस गेंदबाज ने शानदार गेंद से किया बोल्ड

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका दिया है। शमी ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को  20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। विलियमसन ने शमी के इस ओवर की पहली चार गेंदों पर दो छक्कों औऱ एक चौके की मदद से 18 रन बटोरे। ओवर की पांचवी गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटों में जा लगी। 

Advertisement

दूसरा वनडे LIVE: भारत को पहली कामयाबी, भुवनेश्वर कुमार ने झटका मार्टिन गुप्टिल का विकेट

325 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। भुवनेश्वर कुमार की शॉर्ट गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे। कीवी टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।   

भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: भारत - 324/4 (स्कोरकार्ड )

दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

स्कोरकार्ड

भारत: रोहित शर्मा - 87, शिखर धवन - 66, विराट कोहली - 43, अंबाति रायुडू - 47, एमएसधोनी - 48*, केदार जाधव - 22*

न्यूजीलैंड: ट्रेंट बोल्ट - 61/2, डग ब्रेसवेल - 59/0, लॉकी फर्ग्यूसन - 81/2, ईश सोढ़ी - 43/0, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 62/0, कॉलिन मुनरो - 17/0

दूसरा वनडे LIVE: रोहित-धवन के बाद धोनी का धमाका, टीम इंडिया ने बनाए 4 विकेट पर 324 रन

माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने 66,विराट कोहली ने 43 रन और अंत में धोनी ने नाबाद 48 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

Advertisement

दूसरा वनडे LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 250 रनों के पार, धोनी बल्लेबाजी करने आए

विराट कोहली के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं। भारत का स्कोर 250 रन को पार पहुंच गया और अभी 7 ओवर का खेल बाकी है। भारत को हर हाल में स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया होगा। अभी भी भारत के हाथ में 7 विकेट बाकी हैँ।

दूसरा वनडे LIVE: टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली अर्धशतक से चूके,लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली लगातार दूसरी बार शॉर्ट गेंद का हुए शिकार हुए औऱ अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। बोल्ट की शॉर्ट गेंद कोहली बाउंड्री लाइन पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे। कोहली ने 45 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। 

दूसरा वनडे LIVE: रोहित शर्मा शतक जड़ने से चूके, इस गेंदबाज के खिलाफ हुए आउट,भारत को लगा दूसरा झटका

रोहित शर्मा अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाने से चूक गए। कीवी तेज गेंदबाज लोकी फग्र्यूसन ने रोहित को 87 रन के स्कोर पर बाउंड्री लाइन पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करवाया। 85 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। 

Advertisement

दूसरा वनडे LIVE: टीम इंडिया को पहला झटका, शिखर धवन 66 रन बनाकर आउट

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत को पहला झटका दे दिया है। 67 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 66 रन पर खेल रहे शिखर ने बोल्ट की बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों में चली गई। रोहित और धवन ने मिलकर पहले विकेट के  लिए 154 रन की साझेदारी की।

देखें पूरा स्कोरकार्ड 

दूसरा वनडे LIVE: शिखर-रोहित के धमाकेदार अर्धशतक, टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर अग्रसर

रोहित के बाद दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह धवन के करियर का 27वां वनडे शतक है। दोनों ने मिलकर 21 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 124 रन बना लिए हैं। भारत इस मुकाबले में विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। 

दूसरा वनडे LIVE: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टीम इंडिया को मिली बड़ी मजबूत शुरूआत

हिटमैन रोहित शर्मा के शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी वनडे करियर का 38वां अर्धशतक बनाया। इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन हो गया है। रोहित ने लोकी फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। शिखर धवन दूसरे छोर पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Advertisement

IND vs NZ,LIVE: रोहित-शिखर ने टीम इंडिया को दी धमाकेदार शुरूआत,स्कोर 50 के पार

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। रोहित 29 रन और शिखर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें पूरी टीम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 
भारत के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिचेल सैंटनर और टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में मौका मिला है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी  

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

स्पिनर ईश सोढी को उतार सकता है न्यूजीलैंड 

मेजबान टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है लेकिन यह पिच पर निर्भर करेगा कि वह अपने कलाई के स्पिनर ईश सोढ़ी को शामिल करते हैं या नहीं। सोढ़ी ने हाल ही में इस माउंट माउनगुनई में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में पांच विकेट लिए थे।

उन्हें टिम साउदी की जगह शामिल किया जा सकता है। 

Advertisement

भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा: बोल्ट

न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम का लक्ष्य शनिवार को दूसरे वनडे में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों (शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ) को सस्ते में पविलियन भेजने का होगा। 

बोल्ट ने कहा, 'एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम उनके शीर्षक्रम को दबाव में रखना चाहते हैं ताकि मध्यक्रम भी दबाव में आए। यदि हम पहले दस ओवर में 3 विकेट ले सके तो बाकी टीम पर दबाव बन जाएगा।' 

प्रीव्यू, दूसरा वनडे: भारत बनाम न्यूजीलैंड

माउंट माउंगानुई, 25 जनवरी - भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को आसानी ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेला जाएगा। यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी।

इस जीत में अहम भूमिका भारत के गेंदबाजों ने निभाई थी। किवी टीम के बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पैर नहीं टिका पाए थे और लगातार विकेट खोते रहे थे। दूसरे मैच में भारतीय टीम की कोशिश होगी की एक बार फिर उसके गेंदबाज अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएं। 

कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं मोहम्मद शमी ने तीन सफलताएं अर्जित की थीं। युजवेंद्र चहल के हिस्से दो विकेट आए थे और पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने भी एक विकेट लिया था। भुवनेश्वर हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे। 

कुलदीप, चहल और जाधव ने मध्य के ओवरों में किवी टीम के बल्लेबाजों पर न सिर्फ अंकुश लगा रखा था बल्कि विकेट भी लेते रहे थे। इन तीनों ने मेजबान टीम की ताकत उसके मध्यक्रम को रन नहीं करने दिए थे और यह किवी टीम की हार की बड़ी वजहों में से एक थी।

एक बार फिर इन तीनों से कप्तान विराट कोहली इसी प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, साथ ही चाहेंगे कि भुवनेश्वर भी विकेट अपने खाते में डाल सकें।

बल्लेबाजी में शिखर धवन का बल्ला 50 के पार जाने में सफल रहा। यह भारत के लिए अच्छी बात है क्योंकि धवन अच्छी शुरुआत तो कर रहे थे लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पा रहे थे। वहीं कोहली की फॉर्म बरकरार है। मध्यक्रम में केदार, अंबाती रायडु, महेंद्र सिंह धोनी टीम को संभालने का दम रखते हैं। 

पहले मैच में हालांकि मध्य क्रम को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन आस्ट्रेलियाई सीरीज में जिस तरह की फॉर्म इन खिलाड़ियों ने दिखाई थी, उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार है। 

किवी टीम की बात की जाए तो उसकी ताकत कहे जाने वाले उसके मध्यक्रम का विफल हो जाना उसे अखरा होगा। कप्तान केन विलियमसन के सिवाए कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था। मेजबान टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी।

पहले मैच में न मार्टिन गुप्टिल का बल्ला चला था न ही रॉस टेलर का। कोलिन मुनरो भी शांत रहे थे और टॉम लाथम भी सस्ते में आउट हो गए थे। यह चारों किवी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं और अगर भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर करना है तो इन चारों में से किसी न किसी के बल्ले को बड़ी पारी खेलनी होगी। 

गेंदबाजी में ट्रैंट बाउल्ट, टिम साउदी और लॉकी फग्र्यूसन पर भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने की जिम्मेदारी होगी। पहले मैच में गेंदबाजों के पास बचाने के लिए ज्यादा रन थे नहीं। मिशेल सैंटनर भी गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे।

किवी टीम बदलाव करे, इसकी संभावना भी कम ही है। ईश सोढ़ी को विलियमसन अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं लेकिन उनके लिए किसे बाहर जाना पड़ेगा, यह देखना होगा।

Load More

माउंट माउंगानुई, 25 जनवरी - भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम से जिस प्रकार की प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, वह नेपियर में खेले गए पहले मैच में देखने को नहीं मिली थी। भारत ने पहले मैच में आसानी ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है।

दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में शनिवार को खेला जाएगा। यहां भारत अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा तो वहीं मेजबान टीम वापसी की राह खोजेगी।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडु, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

RELATED ARTICLES