वर्ल्ड कप 2019: आस्ट्रेलिया को भारत ने 36 रनों से शिकस्त दी
-
Vishal Bhagat2019-06-09 10:00:35 - LAST UPDATED : Mon 10, 2019 12:29 0thIST
लंदन, 9 जून (CRICKETNMORE)| तीसरे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा… Read More
Key Events
Scorecard
- भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी, देखें हाइलाइट्स
- #INDvAUS - शिखर धवन को मिला मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- RECORD: मिचले स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से तोड़ा 44 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड
- INDvsAUS: भारत ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दी 36 रन से पटखनी, इन खिलाड़ियों के बदौलत जीता
भारत ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी, देखें हाइलाइट्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी।देखें हाइलाइट्स
#INDvAUS - शिखर धवन को मिला मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड
शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए विश्व कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
शिखर धवन ने वनडे में अपना 17वां जबकि विश्व कप मुकाबलों में तीसरा शतक जड़ा। धवन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
RECORD: मिचले स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से तोड़ा 44 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में 10 ओवरों में 74 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वर्ल्ड कप मैच सबसे ज्यागा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 1975 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एशले मैलेट ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में 72 रन लुटाए थे।
The 74 runs conceded by Mitchell Starc in today's game are the most by an Australian in a World Cup game.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 9, 2019
Previous: 72 runs by Ashley Mallett vs Sri Lanka in 1975 (12-0-72-1) #CWC19 #INDvAUS
INDvsAUS: भारत ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है। इस जीत के बाद भारत टेबल में चार पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में पहली हार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दी 36 रन से पटखनी, इन खिलाड़ियों के बदौलत जीता
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पांच बार की विजेता आस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी।
भारत द्वारा दिए गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है।
आस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए विश्व कप में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ (69) ने बनाए। उनके अलावा, डेविड वार्नर ने 56 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।
लंदन, 9 जून (CRICKETNMORE)| तीसरे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
इस मैच के परिणाम को जानने की जितनी रोचकता प्रशंसकों में होगी, उतनी ही महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी रोचकता बनी रहेगी।
धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसे दस्ताने पहने थे जिन पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिन्ह बना हुआ था।
इस पर आईसीसी ने अपने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से सेना का चिन्ह हटाने को कहे। बीसीसीआई ने हालांकि आईसीसी से धोनी को चिन्ह बनाए रखने की अनुमति मांगी थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था।
बहरहाल, इस विवाद को परे रखकर भारत अपने जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी और कोशिश करेगी की जो गलतियां उसने अपने पहले मैच में की थी, वो उन्हें दोहराए नहीं।
भारत ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी थी, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर लंबी साझेदारियां।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। इस जीत के लिए हालांकि उसे संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है।
79 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद नाथन कल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया और फिर मिशेल स्टार्क ने विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल तथा अहम बल्लेबाजों के विकेट ले अपनी टीम की जीत दिलाई।
पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे। इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का सबब रहेगी। वह हालांकि मार्च में भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था। यह उसके लिए मानसिक बढ़त का काम कर सकती है।
इस मैच में कुलदीप पर भी नजरें रहेंगी। पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी लेकिन विकेट सिर्फ एक मिला था।
भारत ने जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी तब भुवनेश्वर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को खासा परेशान किया था। इस मैच में इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता एक फिर नजरों में होगी। अगर भुवनेश्वर शुरुआत में अपनी स्विंग के दम पर फिंच का विकेट लेने में कामयाब रहे तो पांच बार की विजेता पर दबाव बनना तय है।
लेकिन भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर जैसा बल्लेबाज भी है जो बेहतरीन फॉर्म में है। वार्नर भारतीय गेंदबाजों को पसंद करते हैं। उन्हें रोकना भी भारत के लिए चुनौती होगी।
वहीं स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन से भारत को बच कर रहना होगा।
गेंदबाजी की बात आती है तो भारत को इन फॉर्म स्टार्क से काफी परेशानी हो सकती है। स्टार्क ने पिछले मैच में बताया था कि वह बड़े शिकार करने के शौकीन हैं। उन्होंने शुरुआत में क्रिस गेल और अंत में आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट और जेसन होल्डर के विकेट ले वेस्टइंडीज से जीत छीन ली थी।
स्टार्क के लिए शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली मुख्य विकेट रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया जानती है कि अगर उसने भारत के शीर्ष-3 को जल्दी समेट दिया तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर सकता और न ही बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता।
सिर्फ स्टार्क ही नहीं पैट कमिस पर भी यह जिम्मेदारी होगी।
लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी कारण वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाने में सफल रहे। एक बार फिर उन्हें अपने प्रदर्शन को दोहराना है।
जाम्पा के ऊपर मध्य में रन रोकने और विकेट निकालने की जिम्मेदारी है। मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया को नंबर-4 पर लोकेश राहुल, केदार जाधव, धोनी और हार्दिक पांड्या का सामना करना होगा।
दोनों टीमें अपनी अंतिम-11 में बदलाव करें इसकी संभावना कम ही लगती है।