Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: बैंगलोर के घर में दिल्ली की 4 विकेटों से जीत, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों

  • Vishal Bhagat2019-04-07 12:28:47
  • LAST UPDATED : Sun 07, 2019 07:22 0thIST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

किस्मत और नाकामी से लड़ रही… Read More

मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं : रबादा

बेंगलुरू, 7 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने कहा है वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।
रबादा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

रबादा ने मैच के बाद कहा, "एक टीम के रूप में यह टूर्नामेंट हमारे लिए अजीब टूर्नामेंट है। मुझे खुशी है कि आज मेरी लाइन और लेंथ अच्छी थी। आप रोजाना अपनी स्वभाविक स्किल्स को लागू करने की कोशिश करते हैं और यह हमेशा सही नहीं होता है लेकिन आपको इसके लिए कोशिश करते रहना चाहिए।" 

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को एक सीनियर गेंदबाज के रूप में नहीं देखता हूं। लेकिन अगर किसी को मेरी सलाह और मदद की जरूरत है तो उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं। एक खिलाड़ी के रूप में, मेरा मानना है कि मुझे अपनी जिम्मेदारी को निभाना है और टीम के लिए किसी भी समय अच्छा प्रदर्शन करना है।" 

Advertisement

बतौर कप्तान अपने प्रदर्शन से खुश हैं अय्यर

बेंगलुरू, 7 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि बतौर कप्तान वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की।

अय्यर ने मैच के बाद कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन मैंने सकारात्मक खेलने का फैसला किया। मैं नहीं चाहता था कि उनके गेंदबाज मेरे ऊपर हावी हो। यह मेरी मानसिकता थी और इसने अच्छा काम किया। मैं गेप में शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था।" 

अय्यर ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर रबादा ने अंतिम दो ओवरों में। निश्चित रूप से अब हमें उन क्षेत्रों में सोचने की जरूरत है, जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। जीत से आपको संतुष्टि मिलती है। आपको मुस्कुराते हुए चेहरे देखने को मिलते हैं। बतौर कप्तान मैं अच्छा कर रहा हूं और इसे आगे भी जारी रखने की चुनौती है।" 

#DCvRCB: कगिसो रबादा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

#DCvRCB: कगिसो रबादा को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPL 2019: बैंगलोर के घर में दिल्ली की 4 विकेटों से जीत, ये दो खिलाड़ी रहे मैच के हीरों

7 अप्रैल। 150 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के चलते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 28 रन और कॉलिन इनग्राम ने 22 रन की पारी खेली। हालांकि पहले ही ओवर में शिखर धवन के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा था लेकिन श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप कर दिल्ली को मुसीबत से बाहर निकाला। 

आरसीबी के तरफ से नवदीप सैनी (2), टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी और मोईन अली ने 1 - 1 विकेट चटकाए। आपको बता दें कि यह आरसीबी टीम की लगातार छठी हार है। अब आरसीबी की टीम को टूर्नामेंट के फ्लेऑफ में पहुंचना है कि अपने बचे सभी मैच को जीतना होगा।

इससे पहले कगिसो रबादा (21/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को आठ विकेट पर 149 रनों पर रोक दिया था।

आरसीबी के तरफ से सिर्फ कोहली ही कुछ हदकर अच्छी बल्लेबाजी कर सके थे और 41 रन बनाए। वैसे मोईन अली ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन टीम के स्कोर को 150 के पार ले जाने में असफल रहे।

Advertisement

स्कोरकार्ड - दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकटों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 149/8 (20)

पार्थिव पटेल - 9 (9), विराट कोहली - 41 (33), एबी डी विलियर्स - 17 (16), मार्कस स्टोइनिस - 15 (17), मोईन अली - 32 (18), अक्षदीप नाथ - 19 (12), पवन नेगी - 0 (1), टिम साउदी - 9* (9), मोहम्मद सिराज - 1 (5), युज़वेंद्र चहल - 1* (1)

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी

इशांत शर्मा - 0/31, क्रिस मॉरिस - 2/28, कगिसो रबाडा - 4/21, अक्षर पटेल - 1/22, अक्षर पटेल - 1/46

दिल्ली कैपिटल्स - 152/6 (18.5)

पृथ्वी शॉ - 28 (22), शिखर धवन - 0 (1), श्रेयस अय्यर - 67 (50), कॉलिन इनग्रॅम - 22 (21), ऋषभ पंत - 18 (14), क्रिस मॉरिस - 0 (3), अक्षर पटेल - 4* (1), राहुल तेवतिया - 1* (2)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

टिम साउदी - 1/24, नवदीप सैनी - 2/24, युज़वेंद्र चहल - 0/36, पवन नेगी - 1/27, मोहम्मद सिराज - 1/14, मोईन अली - 1/22

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: दिल्ली के श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, दिल्ली जीत के करीब

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमा दिया है। दिल्ली को जीत के लिए केवल 36 गेंद पर 37 रनों की दरकार है। स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स 80/2 (10 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स 80/2 (10 ओवर)

श्रेयस अय्यर 41

कॉलिन इंग्राम 2

स्कोरकार्ड

Advertisement

स्कोरकार्ड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 149/8 बनाम दिल्ली कैपिटल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 149/8 (20)

पार्थिव पटेल - 9 (9), विराट कोहली - 41 (33), एबी डी विलियर्स - 17 (16), मार्कस स्टोइनिस - 15 (17), मोईन अली - 32 (18), अक्षदीप नाथ - 19 (12), पवन नेगी - 0 (1), टिम साउदी - 9* (9), मोहम्मद सिराज - 1 (5), युज़वेंद्र चहल - 1* (1)

दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी

इशांत शर्मा - 0/31, क्रिस मॉरिस - 2/28, कगिसो रबाडा - 4/21, अक्षर पटेल - 1/22, अक्षर पटेल - 1/46

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: शिखर धवन बिना कोई रन बनाए आउट, पहला विकेट गिरा दिल्ली का

शिखर धवन बिना कोई रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर नवदीप सैनी के द्वारा पॉइंट पर कैच कर लिए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स 1/1 (0.3 ओवर)

स्कोरकार्ड

LIVE Blog RCB Vs DC: कागिसो रबाडा के सामने कोहली के धुरंधर हुए फ्लॉप, DC को 150 रनों का लक्ष्य

7 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 20वें मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। आरसीबी के तरफ से कोहली ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने 33 गेंद का सामना किया और 41 रन बनाए। अपनी पारी में कोहली ने 1 चौका और 2 छक्के जमाए।  स्कोरकार्ड

इसके अलावा मोईन अली ने तेजी से रन बनानें की कोशिश की लेकिन 18 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी ओर एबी डीविलियर्स भी दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों के चाल के आगे पस्त हुए और 17 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने।

दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से कागिसो रबाडा ने 4 विकेट लिए तो वहीं क्रिस मॉरिस ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने के खाते में 1-1 विकेट आए।

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: विराट कोहली 41 रन बनाकर आउट, आरसीबी 133/5 (17.1)

आरसीबी 133/5 (17.1 ओवर)

स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: टीम की हालत पतली, कोहली पर धमाकेदार पारी खेलने की जिम्मेदारी

आऱसीबी टीम की हालत पतली हो गई है। 13 ओवर में आऱसीबी के 3 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके हैं। एबी डीविलियर्स 17 रन, पार्थिव पटेल 6 रन और मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर आउट हो चूके हैं।

स्कोरकार्ड

इस समय मोईन अली के साथ कोहली आरसीबी की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश में हैं। कोहली  26 रन पर नाबाद हैं तो वहीं मोईन अली 12 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: RCB 72/3 (12 ओवर)

RCB 72/3 (12 ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: आरीसीबी 42/2 (7 ओवर)

आरीसीबी 42/2 (7 ओवर)

विराट कोहली 12 नाबाद

मार्कस स्टोइनिस 1 नाबाद

स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: एबी डीविलियर्स 17 रन बनाकर हुए आउट, दूसरा विकेट गिरा RCB का

 एबी डीविलियर्स 17 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार हुए। कॉलिन इनग्राम ने कमाल का कैच लपककर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।

आरीसीबी 42/2 (7 ओवर)

विराट कोहली 12 नाबाद

मार्कस स्टोइनिस 1 नाबाद

स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: पार्थिव पटेल आउट, आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी 16/1(2 ओवर) स्कोरकार्ड

विराट कोहली  9 नाबाद

पार्थिव पटेल 6 रन बनाकर हुए आउट। क्रिस मॉरिस की गेंद पर थर्ड मैच में संदीप के द्वारा कैच कर लिए गए।

वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC बाल - बल बचे कोहली, दूसरी ओवर में कैच छूटा कोहली का

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के कप्तान कोहली दूसरे ओवर की पहली ही गेंद स्लिप में कैच आउट होने से बच गए हैं। स्कोरकार्ड

वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: टॉस हारने के बाद कोहली ने कहा, ऐसा करने पर ही मिलेगी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ जीता टॉस पहले फील्डिंग का फैसला किया है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

स्कोरकार्ड

टॉस हारने के बाद कोहली ने कहा कि मैं भी पहले ही फील्डिंग करना चाहता था। शाम को इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। लेकिन कोहली ने कहा कि हमें एक साथ एक होकर आजके मैच में मुकाबला करना होगा। हमें अपने खेल को मैदान पर इंजॉय करना होगा।

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: देखिए प्लेइंग इलेवन ( बैंगलोर बनाम दिल्ली)

7 अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ जीता टॉस पहले फील्डिंग का फैसला किया है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

स्कोरकार्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, संदीप लामिछाने

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ जीता टॉस पहले फील्डिंग का फैसला

7 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ जीता टॉस पहले फील्डिंग का फैसला। स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: बैंगलोर बनाम दिल्ली, जानिए 4 दिलचस्प आंकड़े

किससे बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 785 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 249 (ऋषभ पंत)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (हर्षल पटेल) 

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC कब, कहां, किस चैनल पर देखें लाइव मैच और कहां पर होगा लाइव स्ट्रीमिंग

7 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर

किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम बेंगलोर को अभी तक लगातार मैच हार मिली हैं। दिल्ली के खिलाफ वह जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

बैंगलोर में
बैंगलोर में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में आरसीबी और 3 मैच में दिल्ली को जीत मिली है।

किससे बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 785 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 249 (ऋषभ पंत)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (हर्षल पटेल)

लाइव मैच

मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 4 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

कहां होगा मैच

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

भविष्यवाणी

आईपीएल 2018 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में दोनों दफा आऱसीबी की टीम ने चेस करते हुए मैच जीते थे। इस बार भी टॉस काफी अहम होगा और चेस करने वाली टीम मैच जीत सकती है।

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: भविष्यवाणी, जानिए किस टीम के जीतने के आसारा ज्यादा हैं ?

दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं जिस में आरसीबी 15 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं 6 मैच दिल्ली की टीम जीत पाई है।

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर

बैंगलोर में
बैंगलोर में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में आरसीबी और 3 मैच में दिल्ली को जीत मिली है।

किससे बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 785 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 249 (ऋषभ पंत)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (हर्षल पटेल)

लाइव टेलीकास्ट

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 4 बजे से होगा तो वहीं टीवी पर लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जाएगा।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।

भविष्यवाणी

चेस करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा होंगे। आईपीएल 2018 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में दोनों दफा आऱसीबी की टीम ने चेस करते हुए मैच जीते थे। इस बार भी टॉस काफी अहम होगा और चेस करने वाली टीम मैच जीत सकती है।

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC जानिए किसमे कितना है दम, किस टीम का पलड़ा है भारी ?

दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं जिस में आरसीबी 15 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं 6 मैच दिल्ली की टीम जीत पाई है।

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड पर एक नजर

बैंगलोर में
बैंगलोर में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में आरसीबी और 3 मैच में दिल्ली को जीत मिली है।

किससे बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन: 785 (विराट कोहली)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 249 (ऋषभ पंत)

आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट: 12 (युजवेंद्र चहल)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (हर्षल पटेल)

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: बैंगलोर बनाम दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बदलाव (देखें संभावित प्लेइंग XI)

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI

पार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव / टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, एक्सर पटेल, क्रिस मॉरिस / ट्रेंट बाउल्ट, राहुल तेवतिया, कागिसिस रबाडा, संदीप लामीचाने, इशांत शर्मा

Advertisement

LIVE Blog Match 20 RCB Vs DC: बैंगलोर बनाम दिल्ली (मैच प्रिव्यू)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम बेंगलोर को अभी तक लगातार मैच हार मिली हैं। दिल्ली के खिलाफ वह जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

बेंगलोर और दिल्ली लगभग एक जैसी ही स्थिति में हैं। अंतर यह है कि दिल्ली के हिस्से किसी तरह दो जीत आ चुकी है। तो यह शायद बेंगलोर के लिए इस संस्करण में जीत का खाता खोलने का सबसे सही मौका है। वहीं दिल्ली के लिए भी यह जीत की राह पर लौटने का सुनहरा अवसर है। 

यह मैच बेंगलोर के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बेंगलोर ने अपना पिछला मैच शुक्रवार को खेला है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए इस मैच में कप्तान विराट और अब्राहम डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी टीम को 205 का स्कोर दिया था, लेकिन बेंगलोर के गेंदबाज इस लक्ष्य को भी बचा नहीं सके और रसेल आखिरी में 13 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल कोलकाता को जीत दिला ले गए। 

कोहली को अपनी गेंदबाजी की चिंता ज्यादा होगी जो कोलकाता के खिलाफ कभी भी रन रोकने में सफल नहीं रही। युजवेंद्र चहल और पवन नेगी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे। दोनों ने छह की रन रेट से रन दिए थे और मध्य में मिलकर तीन विकेट लकर कोलकाता को परेशानी में डाला था। 

इन दोनों के अलावा कोई और गेंदबाज रनों पर अंकुश नहीं लगा पाया था। कोहली की चिंता अपने गेंदबाजों को लय में लाने की होगी क्योंकि दिल्ली के पास ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जो तूफान खड़ा कर सकते हैं। 

कोलकाता के मैच में कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे क्योंकि उनके पास मोइन अली के रूप में एक और विश्व स्तरीय स्पिनर था। ऐसे में जब चहल और नेगी ने रनों पर अंकुश लगाया था तो मोइन भी बेंगलोर के लिए किफायती साबित हो सकते थे। 

दिल्ली भी इस मैच में अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त खाकर आ रही है। हैदराबाद के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था। गलत शॉट सेलेक्शन के कारण दिल्ली ने अहम समय पर अहम विकेट गंवाए थे। मैच के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोटिग ने भी यह बात मानी थी। 

इस मैच में पोटिंग ने जरूर अपने बल्लेबाजों को इस संबंध में हिदायत दी होगी। 

गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है। उसके पास कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। 

टीमें : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Load More

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

किस्मत और नाकामी से लड़ रही विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम बेंगलोर को अभी तक लगातार मैच हार मिली हैं। दिल्ली के खिलाफ वह जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

बेंगलोर और दिल्ली लगभग एक जैसी ही स्थिति में हैं। अंतर यह है कि दिल्ली के हिस्से किसी तरह दो जीत आ चुकी है। तो यह शायद बेंगलोर के लिए इस संस्करण में जीत का खाता खोलने का सबसे सही मौका है। वहीं दिल्ली के लिए भी यह जीत की राह पर लौटने का सुनहरा अवसर है। 

यह मैच बेंगलोर के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बेंगलोर ने अपना पिछला मैच शुक्रवार को खेला है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए इस मैच में कप्तान विराट और अब्राहम डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी टीम को 205 का स्कोर दिया था, लेकिन बेंगलोर के गेंदबाज इस लक्ष्य को भी बचा नहीं सके और रसेल आखिरी में 13 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल कोलकाता को जीत दिला ले गए। 

कोहली को अपनी गेंदबाजी की चिंता ज्यादा होगी जो कोलकाता के खिलाफ कभी भी रन रोकने में सफल नहीं रही। युजवेंद्र चहल और पवन नेगी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे। दोनों ने छह की रन रेट से रन दिए थे और मध्य में मिलकर तीन विकेट लकर कोलकाता को परेशानी में डाला था। 

इन दोनों के अलावा कोई और गेंदबाज रनों पर अंकुश नहीं लगा पाया था। कोहली की चिंता अपने गेंदबाजों को लय में लाने की होगी क्योंकि दिल्ली के पास ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जो तूफान खड़ा कर सकते हैं। 

कोलकाता के मैच में कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे क्योंकि उनके पास मोइन अली के रूप में एक और विश्व स्तरीय स्पिनर था। ऐसे में जब चहल और नेगी ने रनों पर अंकुश लगाया था तो मोइन भी बेंगलोर के लिए किफायती साबित हो सकते थे। 

दिल्ली भी इस मैच में अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त खाकर आ रही है। हैदराबाद के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था। गलत शॉट सेलेक्शन के कारण दिल्ली ने अहम समय पर अहम विकेट गंवाए थे। मैच के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोटिग ने भी यह बात मानी थी। 

इस मैच में पोटिंग ने जरूर अपने बल्लेबाजों को इस संबंध में हिदायत दी होगी। 

गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है। उसके पास कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। 

टीमें : 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES