Advertisement

अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करने पर गावस्कर ने की भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिक मैच के लिये अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करने के लिये भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए सुनील गावस्कर ने आशंका जतायी कि कहीं बाहर बैठे खिलाड़ियों के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिक मैच के लिये अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करने के लिये भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए सुनील गावस्कर ने आशंका जतायी कि कहीं बाहर बैठे खिलाड़ियों के वर्तमान समय के पसंदीदा खिलाड़ियों पर हावी हो जाने के डर से तो यह फैसला नहीं किया गया।
भारत एशिया कप में फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है लेकिन इसके बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिये अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि मेरे दिमाग में एक ही बात आ रही है कि चिंता और संभवत: इस डर के कारण ऐसा किया गया कि कहीं वे सफल हो जाएंगे तो टीम में हमारे पसंदीदा खिलाड़ियों का क्या होगा। इसी से आत्ममुग्धता बढ़ती है। लड़के जानते हैं कि कुछ भी करूं, टीम में हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्या आपको चिंता है कि चेतेश्वर पुजारा रन बना लेगा और आपका पसंदीदा खिलाड़ी जो लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाता है उसे बाहर बैठना होगा। क्या आपको चिंता है कि ईश्वर पांडे विकेट हासिल कर लेगा और फिर से आपके किसी पसंदीदा गेंदबाज को उसके टीम में जगह बनानी पड़ेगी। आप किस बात को लेकर चिंतित हैं। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के फैसले को समझना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इसे समझना मुश्किल है। कुछ खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने विश्व टी20 से पहले विश्राम की जरूरत है। दूसरी बात यह है कि यदि आप रिजर्व खिलाड़ियों को मौका नहीं दोगे तो फिर वे कब खेलेंगे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement