Advertisement

अंपायर के फैसले पर विरोध जताने पर लगा दिलशान पर जुर्माना

चटगांव/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के लिये श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर उनकी फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

चटगांव/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के लिये श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर उनकी फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

आईसीसी ने आज एक बयान में कहा कि तिलकरत्ने दिलशन पर सोमवार को चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम के अंतिम ग्रुप एक मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Trending

दिलशान को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता में धारा 2–1–3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायरों के फैसले पर आपत्ति दिखाने संबंधित है। यह घटना मैच के चौथे ओवर में हुई। मैदानी अंपायर राड टकर और अलीम डार, तीसरे अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और रिजर्व अंपायर स्टीव डेविस ने यह जुर्माना लगाया। दिलशान ने जुर्माना स्वीकार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement