()
मीरपुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पूर्व लेग स्पिनर अब्दुर कादिर की बेटी नूर आमना के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल विश्व टी20 चैम्पियनशिप खत्म होने के बाद निकाह करेंगे। उमर और नूर की इस साल के शुरू में सगाई हुई थी।
इस तरह उमर को गेंदबाजों की ‘गुगली’ से निपटने के लिये गुर अपने ससुर से मिल जायेंगे जो विश्व स्तरीय लेग स्पिनर थे। कादिर के चार बेटे इमरान, रहमान, सुलेमान और उस्मान हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप